Mutual Rivalry : घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग में काफी नुकसान हो गया।
Mutual Rivalry : ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में सोमवार दोपहर को लाठी-तलवारों से लैस होकर आए नकाबपोश तीन-चार युवकों ने एक घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ कर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक आग में काफी नुकसान हो गया। घटना से गुस्साए मोहल्लेवासियों ने चौराहा जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है। देर रात को इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया गया।
थानाधिकारी देवीदान बाहरठ ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में पापड़ फैक्ट्री के पास दोपहर में तीन-चार युवक मुंह पर रूमाल बांधकर आए और केवलचंद पंवार घर के बाहर खड़ी कार में तोड़-फोड़ कर उस पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से मोहल्लेवासी घबरा गए। युवकों के जाने के बाद मोहल्लेवासी घटना स्थल पर जमा हो गए। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
आरोप, रिपोर्ट दी फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
इधर, मामले को लेकर कार मालिक केवलचंद आरोप है कि कुछ युवक पिछले कुछ दिनों से उनके बेटे को धमकियां दे रहे है। इसको लेकर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।