8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pali News : घर में सो रही महिला से लूट: लुटेरों ने लाठी से धमकाकर छीने सोने के टोपस, पुलिस कर रही तलाश

पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के सोमेसर चौकी अंतर्गत डुठारिया गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 23, 2025

Pali News : घर में सो रही महिला से लूट: लुटेरों ने लाठी से धमकाकर छीने सोने के टोपस, पुलिस कर रही तलाश

कन्या देवी जणवा चौधरी

सोमेसर(पाली)। पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के सोमेसर चौकी अंतर्गत डुठारिया गांव में खेतलाजी मंदिर के पास स्थित घर में मंगलवार देर रात लूट की वारदात हो गई। घर में अपने दो बच्चों के साथ सो रही महिला से दो लुटेरे लाठी दिखाकर सोने के टोपस छीन ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता कन्या देवी (40) पत्नी चमनारामजणवा चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दो नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे। उन्होंने पहले उसके पैर की पायल खोलने की कोशिश की, जिससे उसकी नींद खुल गई। महिला के चिल्लाने पर दोनों ने लाठी से धमकाया और उसके दोनों कानों से सोने के टोपस झपट लिए। नकली पायल को फेंक कर लुटेरे मौके से फरार हो गए। महिला ने घटना की सूचना परिजनों को फोन कर दी।

उसका पति एक माह से मुंबई में मजदूरी करने गया हुआ है। घटना के वक्त घर में पीड़िता, उसका बेटा जीतू और बेटी तारा मौजूद थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने पाली से एमओबी व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, रानी थानाधिकारी पन्नालाल व सोमेसर चौकी का जाब्ता भी पहुंचा।