30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : यहां कोई लगा रहा छलांग तो कोई ले रहा है सेल्फी, अपनों के साथ परिजनों की चिंता बढ़ा रहे हैं युवा

- पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के लूनी बांध में हुई बारिश के पानी की आवक से बढऩे लगी भीड़- पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 02, 2019

People bathing in the water of Luni dam in Pali district

VIDEO : यहां कोई लगा रहा छलांग तो कोई ले रहा है सेल्फी, अपनों के साथ परिजनों की चिंता बढ़ा रहे हैं युवा

पाली/रायपुर मारवाड़। जिले के रायपुर क्षेत्र के लूनी बांध [ Luni dam ] की रपट पर लोगों का जोखिम उठाना अब भी जारी है। किसी ने रपट से बांध के अंदर छलांग लगाई तो अधिकांश रपट को पार कर अपनी ही जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। युवा रपट पर खड़े होकर सेल्फी लेते भी नहीं चुक रहे।

दरअसल, लूनी बांध पर सोमवार अलसुबह से चादर चल रही है। जिससे बांध पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। यहां क्षेत्र ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले अजमेर व राजसमन्द से भी लोग पहुंच रहे हैं। वहां के नजारे को मोबाइल में कैद करने के साथ रपट पार कर नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं। रपट पार करने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।

बेरिकेट्स लांघ गए लोग
रपट पार करने व बांध में नहाने से हादसे की आशंका को लेकर कलक्टर दिनेश जैन ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के प्रबंध के निर्देश दिए थे। दो दिन पहले पुलिस ने रपट के दोनों तरफ बेरिकेट्स लगा रास्ता बंद किया था। साथ ही दो कांस्टेबल की स्थायी ड्यूटी लगाई थी। जिससे दो दिन तक रपट पर कोई नहीं पहुंच पाया। लेकिन कांस्टेबल इधर-उधर हो गए। जिसका लोगों ने जमकर फायदा उठाया।

दो दिन में पांच मौत से नहीं लिया सबक
नदी नालों व नाडिय़ों में जमा बरसाती पानी मे नहाने के फेर में बीते दो दिन में पांच मासूम जिंदगियों को उनके परिजनों ने हमेशा के लिए खो दिया। कालाकोट नाड़ी में डूबने से तीन चचेरे भाई बहिनों की मौत हो गई। झाला की चौकी के जोड़ की नाड़ी में डूबने से दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। इन दो हादसों से भी लोगों ने सबक नही लेते हुए बांध में नहाने की लापरवाही कर रहे है।

Story Loader