7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कार्रवाई : बिना नम्बरी कार से तीन क्विंटल डोडा-पोस्त की खेप पकड़ी

खिंवाड़ा. खिंवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बिना नम्बरी कार से तीन क्विंटल डोडा-पोस्त की खेप बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
खिंवाड़ा. खिंवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बिना नम्बरी कार से तीन क्विंटल डोडा-पोस्त की खेप बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गए।

खिंवाड़ा. खिंवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बिना नम्बरी कार से तीन क्विंटल डोडा-पोस्त की खेप बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गए।

खिंवाड़ा. खिंवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बिना नम्बरी कार से तीन क्विंटल डोडा-पोस्त की खेप बरामद की है। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार सुबह मुखबिर की इत्तला पर ख्ंिावाड़ा थानाधिकारी मनोज सामरिया ने गुड़ा किटियान गांव के निकट नाकाबंदी करवाई। इस दौरान वहां सुनसान इलाके में एक बिना नम्बरी कार मिली। तलाशी के दौरान कार में मिले 16 बोरों में 308 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार मालिक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। पाली पुलिस की दो दिन में यह तीसरी कार्रवाई है। शुक्रवार को जैतारण व सेंदड़ा पुलिस ने भी डोडा पोस्त पकड़ा था।

यूपी से जुड़े तार, सप्लायर की तलाश
रायपुर मारवाड़. सेंदड़ा थानाप्रभारी प्रेमाराम विश्नोई द्वारा गुरुवार रात फोरलेन पर नाकाबन्दी के दौरान ट्रक से बरामद 62 किलो डोडा-पोस्त के मामले की जांच अब रास थानाधिकारी प्रेमप्रकाश को सौंपी गई है। आरोपी ट्रक चालक जोधपुर लूणी के हमीरपुर फीच निवासी भंवर लाल गोदारा पुत्र झालाराम व खलासी फीच निवासी श्रवण गोदारा पुत्र भंवरलाल रिमाण्ड पर है, दोनों चाचा-भतीजा है।
दोनों आरोपियों ने यह खेप लखनऊ से लाना बताया है। जांच अधिकारी प्रेमप्रकाश इन तस्करों को लेकर शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुए। जहां मुख्य सप्लायर की तलाश की जाएगी। उत्तर प्रदेश से यह खेप लाने का पाली में संभवत: पहला मामला सामने आया है। इधर, जैतारण में पकड़ी गई खेप के मामले में पुलिस फरार आरोपी व रैकी करने वाले की तलाश कर रही है।