30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली जिले के लापोद में कोरोना से जीतने की जिद, जो भी संदिग्ध, वे घरों में क्वारंटाइन

-86 लोगों के लिए नमूने, 82 की रिपोर्ट नेगेटिव-गोडवाड़ क्षेत्र के तीन मरीजों को किया आइसोलेट-झाड़ फूंक करने वाले दो भोपे भी क्वारंटाइन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Apr 09, 2020

पाली जिले के लापोद में कोरोना से जीतने की जिद, जो भी संदिग्ध, वे घरों में क्वारंटाइन

पाली जिले के लापोद में कोरोना से जीतने की जिद, जो भी संदिग्ध, वे घरों में क्वारंटाइन

पाली। जिले में ढोला के बाद अब पुलिस-प्रशासन के साथ ही चिकित्सा महकमा [ medical Department ] लापोद में भी कोरोना की जंग [ Corona virus ] जीतने को जुटा हुआ है। ढोला में जहां पॉजिटिव [ Corona positive ] मिला व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुका है। हालांकि, वह चिकित्सकों की निगरानी में है। वही हाल ही में लापोद में सामने आए पॉजिटिव के बाद यहां भी भीलवाड़ा मॉडल [ bhilwara model for corona ] की तर्ज पर सीमाएं सील कर दी गई है। वहीं पॉजिटिव के सम्पर्क में आए 76 जनों की पहचान कर गई है। इनमें से 27 जनों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें दो झांड़ फूंक करने वाले भोपा भी शामिल है।

राहत की बात ये है कि पाली से एक दिन पहले भेजे गए सभी 8 जनों के नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। इधर, लापोद गांव में मिले उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उनमें से इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं दिखे है। जबकि आइसोलेशन में भर्ती किए गए कुराड़ा सुमेरपुर, पिलोवनी बाली व दादरी फालना के लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिले से अब तक 86 जनों की सेम्पल रिपोर्ट भेजी गई थी। इनमें से 82 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।

क्वारंटाइन व्यक्तियों को हर दो घंटे में भेजनी है सेल्फी, लेकिन हो रही अवहेलना
पाली। कोरोना वायरस को लेकर क्वारंटाइन किए गए लोगों को रोजाना सुबह आठ से रात नौ बजे तक हर दो घंटे में सेल्फी लेकर राजकोविड इनफो एप पर भेजनी है, लेकिन क्वारंटाइन लोग इसकी अवहेलना कर रहे हैं। जिला कलक्टर दिनेशचन्द जैन ने रोगियों की मॉनिटरिंग कर रहे पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को इस आदेश की पालना करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि अइस आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता धारा के 188 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के अध्याय 10 के सेक्शन 51.60 में वर्णित प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

...इधर, मातृ शक्ति ने उठाया बीड़ा
रायपुर मारवाड़। कस्बे की जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से दूर रखने के लिए मातृ शक्ति आगे आई है। स्थानीय कस्बे की अनुजा पालडिय़ा ने पूरे कस्बे को सेनेटाजर करने के लिए बुधवार से दवा का छिडक़ाव शुरू कर दिया है। पालडिय़ा के समर्थन में कस्बे की अन्य महिलाएं भी घरों से बाहर निकल दवा का छिडकाव करने में जुट गई हैं।

Story Loader