12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Petrol Pump Strike: पेट्रोल पम्प बंद होने से 2 दिन में हुआ इतने करोड़ का नुकसान

प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अब पेट्रोल पम्प संचालक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Sep 15, 2023

photo1694769653.jpeg

पाली. प्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। अब पेट्रोल पम्प संचालक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन पाली के महासचिव कार्तिकेय क्षौत्रिय ने बताया कि सरकार की ओर से वेट कम नहीं किया गया है। जबकि पड़ोसी राज्यों गुजरात व हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के दाम राजस्थान से कम है। इससे प्रदेश के पेट्रोल पम्प संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाली जिले के 241 पेट्रोल पम्प दो दिन सुबह दस से शाम तक बंद रहने के कारण सरकार को पाली जिले से ही करीब 1 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में आज से 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद, सरकार चिंतित, पर ये Petrol Pumps खुले रहेंगे

शाम को पम्प खुले तो उमड़े लोग : जिले में शाम को पेट्रोल पम्प खुलने पर वहां वाहनों की कतार लग गई। पेट्रोल पम्प संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए लोगों ने वाहनों में पर्याप्त पेट्रोल व डीजल भरवाया। जिससे कि कम से कम पांच से सात दिन तक वाहनों का उपयोग कर सके।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन तीन जिलों में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां हड़ताल का असर नहीं


सीएनएजी भी नहीं मिल रही
पेट्रोल पम्प संचालकों की हड़ताल के साथ कई सीएनसजी पम्प संचालकों ने भी समर्थन में बंद रखा। उन्होंने भी पम्पों पर बल्लियां व बेरीकेडिंग लगाए। जिससे वाहन पम्प तक नहीं आ सके। इस कारण कई जगह पर लोगों को वाहनों के लिए सीएनजी भी नहीं मिली।