5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: इन किसानों का खाता होगा इनएक्टिव, नहीं मिल पाएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त

Rajasthan News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 9 हजार से अधिक किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

Jan 19, 2024

Farmers affected by drought in Rajasthan

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 9 हजार से अधिक किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। इन किसानों द्वारा 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर वे अपात्र हो सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिसम्बर 2022 में पात्रता के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई थी एवं पात्र किसानों को लाभान्वित करने के लिए लगातार समयावधि बढ़ाई गई है। इसके बावजूद जिले के 9776 किसानों द्वारा अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: कड़ाके की ठंड से शहद का उत्पादन प्रभावित, मधुमक्खी पालक परेशान

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता समाप्त की जा सकती हैं एवं जिन किसानों द्वारा अब तक लैण्ड सीडिंग एवं डीबीटी नहीं करवाया है, उनकी योजना किश्त का भुगतान रूक सकता है एवं खाता इनएक्टिव हो सकता है। कृषक अपने नजदीकी ई-मित्र/सीएससी सेंटर पर जाकर अंगूठे के निशान से ई-केवाईसी करवा सकता है साथ ही पीएम किसान जीओआई एप डाउनलोड करके भी चेहरे के माध्यम से स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकता है। किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाएं अथवा बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से खाता खुलवाने डीबीटी लिंक करवा सकता है।