
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 9 हजार से अधिक किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है। इन किसानों द्वारा 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर वे अपात्र हो सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी (पीएम किसान) एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर के उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिसम्बर 2022 में पात्रता के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई थी एवं पात्र किसानों को लाभान्वित करने के लिए लगातार समयावधि बढ़ाई गई है। इसके बावजूद जिले के 9776 किसानों द्वारा अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता समाप्त की जा सकती हैं एवं जिन किसानों द्वारा अब तक लैण्ड सीडिंग एवं डीबीटी नहीं करवाया है, उनकी योजना किश्त का भुगतान रूक सकता है एवं खाता इनएक्टिव हो सकता है। कृषक अपने नजदीकी ई-मित्र/सीएससी सेंटर पर जाकर अंगूठे के निशान से ई-केवाईसी करवा सकता है साथ ही पीएम किसान जीओआई एप डाउनलोड करके भी चेहरे के माध्यम से स्वयं भी ई-केवाईसी कर सकता है। किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाएं अथवा बैंक के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से खाता खुलवाने डीबीटी लिंक करवा सकता है।
Published on:
19 Jan 2024 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
