
VIDEO : राज्यसभा सदस्य डांगी के स्वागत में जुटे कई नए-पुराने कांग्रेसी
पाली। नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘परंपरागत’ तरीके से अलग-अलग जगह गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्वप्रथम रोटरी भवन में डांगी के सम्मान में बड़ा आयोजन किया गया। तत्पश्चात कांग्रेस भवन में भी कांग्रेस के एक गुट ने माला-साफा पहनाया। रोटरी भवन में काफी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डांगी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार गरीबों के दु:ख दर्द में शरीक है। उन्होंने कहा कि यहां पार्टी के कई पुराने चेहरे बैठे हैं, यह कांग्रेस पार्टी के लिए सुखद संकेत है। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
पार्टी वरिष्ठ नेता एवं पार्षद मोटू भाई ने कहा कि पार्टी से विमुख कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई है। वरिष्ठ नेता कृपाशंकर त्रिवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलम बिड़ला समेत कई पार्टी नेताओं ने विचार व्यक्त किए। इस मौके सेवादल पूर्व जिलाध्यक्ष जब्बरसिंह राजपुरोहित, पार्षद रिखब मरलेचा, प्रवीा कोठारी, यशपालसिंह कुंपावत, जसाराम राठौड़, आनंद सोलंकी, रफीक चौहान, मोहन छापोला, शोभा सोलंकी एवं हुकमसिंह आकड़ावास समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कायकर्ता मौजूद रहे।
‘लोकतंत्र जीता, षडयंत्र हारा’ जश्न मनाया
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अभिलाष पिल्लई ने बताया कि समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात प्रदेश की गहलोत सरकार को गिराने में विफल रहने पर लोकतंत्र जीता-षड्यंत्र हारा पर जश्न मनाया. निर्वाचित तथा मनोनीत पार्षदों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं की। कई कार्यकर्ता बिना मास्क भी नजर आए।
कांग्रेस भवन में भी किया स्वागत
रोटरी भवन के बाद डांगी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां नेता प्रतिपक्ष नेता हकीमभाई, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, पार्षद दिलीप ओड, रमेश चावला, ओमा चौधरी, मंगलाराम भिंडर और मनीष राठौड़ समेत कई कार्यकर्ताओं ने डांगी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व, जाडन टोल नाका पर सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला की अगुवाई में स्वागत किया।
Published on:
21 Aug 2020 09:31 am

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
