30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aastha Special Train : जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या रवाना हुए राम भक्त

Aastha Special Train : पाली से 350 यात्री आस्था स्पेशल रेलगाड़ी से हुए रवाना  

less than 1 minute read
Google source verification
Aastha Special Train :  जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या रवाना हुए राम भक्त

पाली के रेल स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन से रवाना होते रामभक्त।

Aastha Special Train : अयोध्या में 500 साल मंदिर में विराजमान भगवान राम के दर्शन करने सोमवार सुबह जय श्रीराम...जय-जय श्रीराम... का उद्घोष करते यात्री अयोध्या रवाना हुए। उनको शहरवासियों ने माला पहनाकर प्रभु राम के चरणों में वंदन करने का कहते हुए विदा किया। विहिप व संघ कार्यकर्ताओं की ओर से यात्री जयकारे लगाते हुए सर्द सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां ट्रेन के आने का सिग्नल होते ही बैण्ड बाजों की मधुर धुन बज उठी। भगवान राम, सीता के जयकारों के साथ स्टेशन पर ट्रेन की अगवानी करने के बाद यात्री ट्रेन में सवार हुए और जोधपुर की तरफ बढ़े। यात्री अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के बाद पाली लौटेंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04815 से 29 जनवरी को प्रातः 6 बजे पाली स्टेशन से रवाना हुई ।

जोधपुर व गंगानगर से भी बैठे यात्री
जिला प्रचार प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि ट्रेन में पाली, बाली, सोजत व पाली विभाग से 350 यात्री सवार हुए। ट्रेन में जोधपुर स्टेशन से अच्छी संख्या रही। वहीं जोधपुर रेलवे स्टेशन से 400 यात्री सवार हुए। इसके बाद ट्रेन में बीकानेर व गंगानगर में भी यात्री सवार हुए। इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्वागत किया।

सभी व्यवस्थाएं रेलगाड़ी में
आस्था स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं की गई। रेलगाड़ी में ही नाश्ते व भोजन की व्यवस्था है। पाली से ट्रेन को रवाना करते समय प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, कमल किशोर गोयल, बजरंगलाल हुरकट, जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, जिला सह मंत्री अनिल चौहान, विभाग विशेष सम्पर्क प्रमुख भीमराज चौधरी, प्रवीण सोनी, राकेश कुमावत, हरीश पांडे, चन्द्रप्रकाश बोराणा आदि मौजूद रहे।

Story Loader