30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape Case : पीड़िता राजस्थानी कलाकार के कोर्ट में हुए बयान, आरोपी का सुराग नहीं

-परिजनों व समाज के लोगों ने की न्याय की गुहार-एसपी को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 23, 2022

Rape Case : पीड़िता राजस्थानी कलाकार के कोर्ट में हुए बयान, आरोपी का सुराग नहीं

Rape Case : पीड़िता राजस्थानी कलाकार के कोर्ट में हुए बयान, आरोपी का सुराग नहीं

Rape of Rajasthani Artist : पाली। जोधपुर की 26 साल की राजस्थानी एलबम कलाकार से बलात्कार करने के मामले में गुरुवार को उसके न्यायालय में 164 के बयान हुए। वहीं जोधपुर से आए पीड़िता के परिजनों ने समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की।

परिजनों ने बताया कि शादी का झांसा देकर पाली के रहने वाले आरोपी फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव ने पीड़िता से कई बार बलात्कार किया। अब जाति का हवाला देकर उसे अपनाने से इनकार कर रहा हैं। जबकि पीड़िता के साथ उसने पाली के सोनाणा खेतलाजी के निकट स्थित एक शिव मंदिर से उससे शादी तक की। इसके साथ ही पीड़िता के परिजनों व समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक थाने में जब पीड़िता मदद के लिए गई तो वहां कार्यरत एएसआई ने मदद करने की बजाय उसे रेलवे स्टेशन छुड़वा दिया। उन्होंने आरोपी सिद्धार्थ को जल्द गिरफ्तार करने एवं एएसआई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

तीन साल पहले हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में जब सिद्धार्थ ने जोधपुर सरदारपुरा सी रोड पर स्टूडियो शुरू किया था। उस समय उससे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई थी। तब से सिद्धार्थ उससे फोटो शूट के रुपए नहीं लेता था और वह भी उससे मॉडलिंग करने के रुपए नहीं लेती थी। बाद में सिद्धार्थ स्टूडियो बंद कर पाली चला गया, लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। वर्ष 2020 में लॉकडाउन में सिद्धार्थ ने उसे प्रपोज किया। बाद में मंदिर में जाकर शादी भी की।

यह हैं मामला
उल्लेखनीय है कि राजस्थानी कॉमेडी कलाकार और जोधपुर की 26 साल की पीडि़ता ने पाली के सोसायटी नगर निवासी फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव पुत्र मनोज कुमार वैष्णव के खिलाफ बलात्कार का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि 2019 में सिद्धार्थ से उसकी मुलाकात जोधपुर में हुई थी। 8 जून 2020 को राणावास (पाली) एक वीडियो शूट के लिए आई थी। तब भी मिले थे। इसके बाद 31 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ ने उसे पाली बुलाया और पुराना बस स्टैंड स्थित अपने ऑफिस में ले जाकर रेप किया। इसके बाद भी शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार करता रहा।

आरोपी की तलाश जारी
मामले में सीओ सिटी एवं जांच अधिकारी अनिल सारण ने बताया कि शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित आरोपी के ऑफिस का मौका मुआयना किया। फरार आरोपी सिद्धार्थ की तलाश की जा रही हैं। मामले में पीड़िता के कपड़े भी लिए गए हैं उसका मेडिकल भी करवा दिया हैं। गुरुवार को कोर्ट में उसके 164 के बयान भी करवा गए हैं।

Story Loader