
Rishi Panchami 2023: ऋषियों व पितृ देवों का तर्पण, कथा का किया श्रवण, देखें वीडियो...
Rishi Panchami 2023: पाली जिले सहित शहर में बुधवार को ऋषि पंचमी श्रद्धा से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मणेछा व डाब लेकर जलाशयों में ऋषियों व पितृ देवों को जलांजलि दी। घरों में मणेछे के आटे के व्यंजन पकाकर भोग चढ़ाया और प्रसाद ग्रहण किया।
ऋषि पंचमी पर श्रीमाली ब्राह्मण समाजबंधुओं के साथ विप्र बंधु सुबह परम्परागत वस्त्र धोती पहनकर जलाशयों पर पहुंचे। वहां स्नान करने के बाद अंगुली में डाब से बनी अंगूठी धारण की। हाथ में मणेछा, काले तिल व जल लेकर दक्षिण दिशा में मुख कर मंत्रोच्चार के साथ पितृ देवों को तथा पूर्व दिशा में मुख कर ऋषियों को जलांजलि दी। कलश में जल, दूध, पुष्प आदि डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर शीश नवाया। महिलाओं ने पूजन व तर्पण के बाद समूह में बैठकर कथा श्रवण किया।
मणेछे के आटे के पकाए व्यंजन
तर्पण के बाद महिलाओं ने घरों में मणेछे के आटे से देवाताओं व पितृ देवों को भोग चढ़ाने के लिए हलवा, खीर, तूरई की सब्जी, खीरे का रायता आदि पकाए। उनका ऋषियों और पितृ देवों को भोग चढ़ाया। इसके बाद परिजनों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
Published on:
20 Sept 2023 08:35 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
