
भाजपा कार्यकर्ता का चालान काटना जैतारण विधायक को इतना नागवार लगा कि वे समर्थकों के साथ बर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग करने लगे।
दरअसल, शुक्रवार को बर पुलिस थाने के सामने हेड कांस्टेबल लोकेश मीणा ने एक बाइक सवार का बिना हेलमेट होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान बनाया। बाइक सवार ने जैतारण विधायक अविनाश गहलोत से पुलिसकर्मी को बात करवानी चाही तब हेड कांस्टेबल ने बात करने से मना कर दिया। इससे विधायक नाराज हो गए। वे समर्थकों के साथ बर पुलिस थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर हेड कांस्टेबल लोकेश मीणा को निलंबित करने की मांग करने लगे। देर रात तक जैतारण डीवाईएसपी सुखराम विश्नोई, सीआई अनिल विश्नोई, सेंदड़ा थानाधिकारी धोलाराम परिहार, बर थानाधिकारी सुखदेव चारण आदि ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, विधायक धरने से नहीं उठे।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के मंत्री और पायलट समर्थित नेता के बीच नोंकझोंक, AICC सचिव को करना पड़ा बीच-बचाव
यह बैठे धरने पर
विधायक गहलोत के साथ रायपुर प्रधान कमला चौहान, सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी, फतेहराज दगदी, प्रभु लाल माली, गोसेवक रतनलाल बागड़ी, गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर,भरत मेवाड़ा, मोतीलाल बागड़ी, मनोहर गहलोत, राकेश चौहान आदि धरने पर बैठे।
Published on:
03 Jun 2023 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
