30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : ट्रेफिक पुलिस ने कार्यकर्ता का काटा चालान, तो ‘आग बबूला’ हुए BJP MLA, और फिर…

भाजपा कार्यकर्ता का चालान काटना जैतारण विधायक को इतना नागवार लगा कि वे समर्थकों के साथ बर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग करने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Akshita Deora

Jun 03, 2023

jaitaran_mla.jpg

भाजपा कार्यकर्ता का चालान काटना जैतारण विधायक को इतना नागवार लगा कि वे समर्थकों के साथ बर पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग करने लगे।

दरअसल, शुक्रवार को बर पुलिस थाने के सामने हेड कांस्टेबल लोकेश मीणा ने एक बाइक सवार का बिना हेलमेट होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान बनाया। बाइक सवार ने जैतारण विधायक अविनाश गहलोत से पुलिसकर्मी को बात करवानी चाही तब हेड कांस्टेबल ने बात करने से मना कर दिया। इससे विधायक नाराज हो गए। वे समर्थकों के साथ बर पुलिस थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर हेड कांस्टेबल लोकेश मीणा को निलंबित करने की मांग करने लगे। देर रात तक जैतारण डीवाईएसपी सुखराम विश्नोई, सीआई अनिल विश्नोई, सेंदड़ा थानाधिकारी धोलाराम परिहार, बर थानाधिकारी सुखदेव चारण आदि ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, विधायक धरने से नहीं उठे।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के मंत्री और पायलट समर्थित नेता के बीच नोंकझोंक, AICC सचिव को करना पड़ा बीच-बचाव


यह बैठे धरने पर
विधायक गहलोत के साथ रायपुर प्रधान कमला चौहान, सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी, फतेहराज दगदी, प्रभु लाल माली, गोसेवक रतनलाल बागड़ी, गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर,भरत मेवाड़ा, मोतीलाल बागड़ी, मनोहर गहलोत, राकेश चौहान आदि धरने पर बैठे।

Story Loader