28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे स्टेशन पर मिला लाखों की नकदी से भरा ट्रोली बैग, मचा हड़कंप

-जोधपुर जीआरपी को सुपुर्द किया

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 18, 2023

रेलवे स्टेशन पर मिला लाखों की नकदी से भरा ट्रोली बैग, मचा हड़कंप

रेलवे स्टेशन पर मिला लाखों की नकदी से भरा ट्रोली बैग, मचा हड़कंप

पाली/मारवाड़ जंक्शन। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपए की नगदी सहित अन्य सामान से भरा ट्रोली बैग मिला। इससे हड़कंप मच गया। आरपीएफ पुलिस ने बैग को जोधपुर जीआरपी को सुपुर्द किया।

आरपीएफ निरक्षक मदनलाल ने बताया कि शनिवार को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेसुब के हैड कांस्टेबल कालूराम बैरवा व कांस्टेबल पुष्पेंन्द्र सिंह को गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर फालना साइड एक ग्रे रंग का ट्रोली बैग लावारिश हालत में मिला। बैग ऊपर से कटा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना सहायक उपनिरक्षक रामकिशोर व सुरेन्द्रसिंह को दी। जिसके बाद टिकिट संग्राहक वीरेन्द्र सिंह को साथ लेकर आरपीएफ स्टाफ के पास पहुंचे। बैग का निरीक्षण किया तो बैग संदिग्ध हालत में नजर आने पर बैग को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लाकर ले जाया गया। जहां पर स्टेशन अधीक्षक राजूलाल धवन, आरपीएफ कंस्तेहाल पहाड़ सिंह, टिकिट संग्राहक वीरेन्द्र सिंह के समक्ष वीडियोंग्राफी व फोटोग्राफी करते हुए बैग को खोलकर चैक किया तो बैग मे 7 लाख 50 हजार रुपए नकद एवं कुछ कपड़े व अन्य सामान जिसकी कीमत करीब 30 हजार थी।

बैग में मिले पूर्ण सामान को पुनः बैग में रख बैग को स्टेशन अधिक्षक कार्यालय में सुरक्षित रखवाया। बैग के सम्बन्ध में जांच करने पर उक्त के बैग चोरी होने की एफआईआर जीआरपी जोधपुर में दिनांक 17 मार्च 2023 को दर्ज हुई है। जिसकी सूचना जीआरपी जोधपुर को देने पर जीआरपी जोधपुर से हैड कांस्टेबल हीरालाल व कांस्टेबल मोहन तंवर मारवाड़ जंक्शन स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जिसके सम्बन्ध में जीआरपी जोधपुर में एफआईआर अज्ञात दर्ज होना बताया। जिसके बाद बैग पूर्ण सामान के साथ जीआरपी जोधपुर को सुपूर्द किया गया।