
VIDEO : पावा व बसंत में मिले दो पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
पाली/पावा। जिले के पावा एवं बसंत गांव में कोरोना पॉजिटिव [ Corona positive ] ने दस्तक दे दी है। दोनों गांवों में पॉजिटिव आने की सूचना पर उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, तहसीलदार जवाहरलाल चौधरी, तखतगढ थाना प्रभारी हरजीराम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तखतगढ़ से पहुंची दमकल से हाईपो क्लोरादइड का छिडक़ाव करवाया जा रहा है। पावा में 11 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।
प्राथमिक चिकित्सा प्रभारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि पॉजिटिव आया 34 वर्षीय एवं उसका भाई सहित अन्य परिवार के सदस्य निजी वाहन से 7 मई को पावा आए थे। 8 को सर्वे करवाया गया। 9 को स्वास्थ्य की जांच के लिए दोनों भाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आए। दोनों भाइयों के सैंपल के लिए सुमेरपुर भेजा गया। दोनों भाई सुमेरपुर में क्वॉरंटीन पर थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में 34 वर्षीय एक भाई पॉजिटिव आया। जबकि उसका छोटे भाई के सैंपल लिए गए है। दोनों भाइयों को पाली रेफर किया गया है।
इसी प्रकार, बसंत में 21 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है। 21 वर्षीय युवक 4 मई को अपने भाई के साथ एक निजी कार से बसंत आया था। पहले इस युवक को मुंह में छाले की शिकायत हुई थी। उसके बाद 10 तारीख को सैंपल के लिए सुमेरपुर भेजा गया। बुधवार को आई रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव मिला। अब चिकित्सा विभाग ने टीमें गठित कर घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है।
सुमेरपुर में अब 5 पॉजिटिव
30 मार्च को ढ़ोला, 5 अप्रेल को लापोद में पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद नेतरा में पॉजिटिव पाया गया। बुधवार को रिपोर्ट में बसंत व पावा में एक-एक पॉजिटिव मिला है। सुमेरपुर उपखंड में अब कुल 5 पॉजिटिव की संख्या हो गई है।
Published on:
13 May 2020 03:23 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
