30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में हंगामा, उप निरीक्षक से दुर्व्यवहार, तोड़ा लेपटॉप, फाइलें फेंकी

- राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 23, 2022

थाने में हंगामा, उप निरीक्षक से दुर्व्यवहार, तोड़ा लेपटॉप, फाइलें फेंकी

थाने में हंगामा, उप निरीक्षक से दुर्व्यवहार, तोड़ा लेपटॉप, फाइलें फेंकी

पाली/जैतारण। पाली जिले के जैतारण पुलिस थाने में एक युवक ने उप निरीक्षक प्रकाश जीनगर से दुर्व्यवहार किया और फाइलें फेंक दी। साथ ही वहां रखा लेपटॉप तोड दिया। युवक ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि 21 नवम्बर दोपहर करीब एक बजे जैतारण के गीता भवन इलाके का निवासी अमित चारण पुत्र आवड़दान चारण आया और थाने में कुर्सी पर बैठ गया। उसके साथ कैलाश नाम का एक युवक भी था। अमित चारण ने चार माह पूर्व कैलाश जीनगर को गिरफ्तार की जानकारी मांगी, उप निरीक्षक प्रकाश जीनगर ने कहा कि फिलहाल इस मामले की फाइल उनके पास नहीं है।

इस पर अमित गुस्सा हो गया, और गालियां देने लगा। टेबल पर रखी फाइलें फेंक दी। वहां पड़ा उनका लेपटॉप तोड़ दिया। थाने में हंगामा बढ़ता देख कांस्टेबल किशन, राकेश, सिंह मौके पर पहुंचे। अमित से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना और हमले का प्रयास किया। पुलिस ने अमित चारण को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मामले की जांच जारी है।

Story Loader