निमाज। पाली जिले के जैतारण् विधानसभा क्षेत्र के निमाज कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कमल ज्योत अभियान का आगाज विधायक अविनाश गहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कस्बे में बस स्टैण्ड पर विधायक गहलोत ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर भारत माता के जयकारे भी लगाए गए।
कार्यक्रम को डॉ. अमित भंडारी, पारसमल जैन, गौतम माली, मण्डल अध्यक्ष चम्पालाल एकलिया, शिवराम एकलिया, संपत सिंह, सुनील प्रजापति, ज्ञान सिंह, भैराराम, गणपत लाल, कालूराम कुमावत, रामलाल गहलोत, सुरेश माली समेत प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया। इससे पहले बस स्टैंड पर दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता के नारे लगाए गए। भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा में आतंकी केम्पों पर कार्रवाई पर भी खुशी का इजहार किया गया।