30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाई बांध ओवरब्रिज निर्माण में कोताही, ग्रामीणों ने रुकवाया काम

-कोलीवाड़ा जाने का मार्ग हो गया बंद-पानी के भराव की जताई आशंका

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 25, 2021

जवाई बांध ओवरब्रिज निर्माण में कोताही, ग्रामीणों ने रुकवाया काम

जवाई बांध ओवरब्रिज निर्माण में कोताही, ग्रामीणों ने रुकवाया काम

पाली/सुमेरपुर। जवाईबांध स्टेशन पर आमजन की सुविधा के लिए बनाया जा रहा रेलवे ओवरब्रिज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। ब्रिज के दूसरी ओर आने-जाने के लिए मार्ग नहीं छोडऩे से गुस्साएं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मार्ग छोडऩे के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित करने की मांग की।

सुमेरपुर-बाली मुख्य मार्ग पर जवाईबांध स्टेशन स्थित रेलवे फाटक से होकर वाहन गुजरते हैं। दिल्ली -अहमदाबाद मुख्य रेल लाइन होने के कारण यात्री गाडिय़ों के अलावा दिनभर मालगाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता हैं। घंटों तक रेल फाटक बंद रहने से वाहन चालकों को भारी परेशानी होती हैं। जबकि इस मार्ग पर कई बड़े हॉस्पिटल हैं। समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने जवाईबांध रेलवे स्टेशन क्रोसिंग संख्या 88 पर टू लेन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2017 को जारी की। इस एक किमी. लम्बे ब्रिज के लिए 38 करोड़ 41 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी थी। कार्य प्रारंभ की तिथि 27 अक्टूबर 2017 और कार्य पूर्ण करने की तिथि 26 अप्रेल 2019 थी। इसका शिलान्यास तत्कालीन सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ ने 18 नवंबर 2017 को किया था, लेकिन कार्य मंथर गति से चलने के कारण अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जवाईबांध रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के एक तरफ कोलीवाड़ा की तरफ जाने-आने के लिए मार्ग नहीं छोडऩे पर ग्रामीणों ने रोष है। उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया। जवाईबांध के ग्रामीण बुधवार को जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, करणसिंह मेड़तिया, सुमेरसिंह मनवार, जाफर सिलावट व जवाईबांध उप सरपंच अंजुमन निशा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी से मिले। ज्ञापन देकर बताया कि जवाईबंाध स्टेशन पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के पास कोलीवाड़ा जाने के लिए रास्ता नहीं दिया गया है। इससे परेशानी हो रही है।

जबकि निर्माण कार्य के समीप राजस्व रेकर्ड में कोलीवाड़ा मार्ग बताया गया है। बारिश का पानी कोलीवाड़ा मार्ग से ही जाता है। ब्रिज की दीवार बनने के बाद बारिश के समय पानी आगे नहीं जाकर एक जगह एकत्रित होगा। यहा अधिकतर मकान कच्चे है। दरगाह भी है। उप स्वास्थ्य केन्द्र मैन रोड के उत्तर दिशा में है। आंगनबाड़ी केन्द्र उत्तर दिशा में है। पशु चराई के लिए भी कोलीवाड़ा मार्ग की ओर पशुपालक जाते हैं। ओवरब्रिज में अंडरपास मार्ग नहीं देने पर गांव का उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, खेतों की ओर संपर्क कट जाएगा। ग्रामीणों ने कोलीवाड़ा जाने वाला मार्ग खुलवाने की मांग की।

Story Loader