
Ward Parikrama : उपसभापति का वार्ड ही बेहाल, मवेशियों का जमघट, जलभराव से निकलना मुहाल
ward parikrama pali City : पाली शहर की जनता की पीड़ा को नजदीक से जानने और जिम्मेदारों तक आवाज पहुंचाने के लिए पत्रिका ने वार्ड परिक्रमा शुरू की। इसमें सड़क, पानी, रोड लाइट, नाली-नाले, नियमित सफाई, पार्क, सीवरेज सहित अन्य कई समस्याओं से परेशान वार्डवासियों की पीड़ा को नगर परिषद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि समाधान की राह प्रशस्त हो सके।
पाली। वार्ड 14 के पार्षद जो नगर परिषद में उपसभापति भी है। बावजूद इसके वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है। वार्ड के सिंधी कॉलोनी में बड़ी समस्या जलभराव की है। यहां बेसहारा मवेशियों के जमघट से वार्डवासी खासे परेशान हैं। पानी दरवाजा स्थित आंखों का अस्पताल से महेश वाटिका तक की पूरी सड़क क्षतिग्रस्त है। राहगीरों व वाहन चालकों का निकलना दूभर है। कई गलियों में सीवरेज कनेक्शन नहीं हैं। घरों का गंदा पानी नालियों में जा रहा है। जहां सीवरेज कनेक्शन हो रखे है वहां ढक्कन टूटे पड़े हैं। कंवर नगर से अग्रसेन भवन तक का मुख्य नाला क्षतिग्रस्त है। नाले की सफाई नहीं होने से कचरा भरा पड़ा है। नालियों की स्थिति ठीक नहीं सफाई नहीं होने से गंदगी जमा है। ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग नहीं है। मुख्य सड़क के बीच तार झूल रहे हैं। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। पूरे वार्ड में कोई पार्क नहीं है। जिस कारण लोगों को वॉकिंग के लिए लाखोटिया उद्यान या अन्य स्थान पर जाना पड़ता है।
वार्ड 14 की बस्तियां व कॉलोनियां
सिंधी कॉलोनी, पीठ का बास, कंवर नगर, राधा-कृष्ण बाग कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, रामनगर की प्रथम गली, मालानी नगर, वेंकटेश मंदिर मार्ग व अग्रसेन मार्ग की कॉलाेनियां व बस्तियां वार्ड संख्या 14 में आती हैं।
सीवरेज के ढक्कन टूटे, मुख्य नाला भी क्षतिग्रस्त
वार्ड में सीवरेज के ढक्कन टूटे हैं। कई गलियों में सीवरेज के कनेक्शन नहीं हुए। कंवर नगर से अग्रसेन भवन तक जाने वाला मुख्य नाला क्षतिग्रस्त है। नाले की सफाई भी नहीं होती। -सुनील टिलवानी, वार्डवासी
सड़क के बीच झूल रहे बिजली के तार
सिंधी कॉलोनी से रामदेव रोड मुख्य मार्ग की सड़क के बीच बिजली के तार झूल रहे हैं। कई जगह तो मकानों की बालकनी के पास से तार जा रहे हैं। ट्रांसफार्मरों के भी बेरिकेडिंग नहीं है। -अशाेक कंसारा, वार्डवासी
मवेशियों का रहता जमघट
सिंधी कॉलोनी मुख्य चौराहे से लेकर गलियों की सड़कों के बीच मवेशियों का जमघट रहता है। बारिश में जलभराव से वार्डवासियों के साथ वाहन चालकों को परेशानी होती है। -ललित निहलानी, वार्डवासी
समस्याओं से वार्डवासी परेशान
वार्ड में सफाई बराबर नहीं होती। आंखों का अस्पताल से महेश वाटिका तक मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। पार्क के लिए स्थान फाइनल है। लेकिन, निर्माण नहीं हो रहा। कई गलियों में सीवरेज कनेक्शन नहीं हुए। मुख्य चौराहे व गलियों में बारिश के समय जलभराव रहता है। -ओमप्रकाश रामावत, जनप्रतिनिधि
पौने तीन साल में कई कार्य करवाए
वार्ड के झूलेलाल मंदिर से लेकर धर्मशाला तक सीसी सड़क निर्माण, वेंकटेश मंदिर के निकट पहली व दूसरी ढाल पर डामर सड़क निर्माण, पीठ का बास में सीसी सड़क निर्माण सहित अन्य सड़कों का निर्माण करवाया। नालियां व क्रॉस भी ठीक करवाए। पेयजल संकट के चलते हैंडपंपों पर चार मोटरें लगवाकर आठ पानी की टंकियां रखवाई। वर्तमान में नाली व क्रॉस का कार्य चल रहा है। कुछ सड़कों का टेंडर हो चुका है। जल्द कार्य शुरू होगा। -ललित प्रीतमानी, उपसभापति व पार्षद वार्ड 14
वार्ड में अब भी इन कामों की दरकार
-आंखों के अस्पताल से महेश वाटिका तक की क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण
-कंवर नगर से अग्रसेन भवन तक मुख्य नाले की सफाई व मरम्मत करवाना
-सिंधी कॉलोनी से रामदेव रोड मार्ग के बीच झूलते बिजली के तारों को ठीक करवाना
-खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग करवाना
-कुछ गलियाें में अधूरे पड़े सीवरेज कनेक्शन पूरे करवाना
-टूटे पड़े सीवरेज के ढक्कनों को हटवाकर दूसरे ढक्कन लगवाना
-सड़कों व नालियों की नियमित सफाई करवाना
-बेसहारा मवेशियों काे वार्ड मुक्त करवाना
-नए पार्क का निर्माण करवाना
Published on:
13 Aug 2022 03:57 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
