29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Watch Video : होटल में घुस गया पैंथर, श्वान पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद

सैलानी की हलचल से शिकार जीवित छोड़ गया पैंथर, 20-25 मिनट तक रुका रहा लेपर्ड, भय से दुबके सैलानी देखते रहे दृश्य, पाली जिले के रणकपुर के निकट निजी होटल की है घटना।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 26, 2025

Watch Video : होटल में घुस गया पैंथर, श्वान पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद

होटल में श्वान पर हमला करता पैंथर।

Panther Attack in Pali : सादडी(पाली)।रणकपुर सड़क मार्ग एक निजी होटल में बुधवार सुबह एक पैंथर घुस गया। जिसने श्वान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। सैलानी की जाग व हलचल से पैंथर शिकार जीवित छोड़ गया। करीब 20 से 25 मिनट तक लेपर्ड दहाड़े लगाता रहा। भय से दुबके सैलानी उस पर टकटकी लगाए उसकी हरकत देखते रहे। होटल से जंगल की ओर लौटने पर सभी ने राहत की सांस ली। यह दृश्य होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य सादडी रेंज सरहद रणकपुर वनखण्ड सरहद में कई होटल हैं। नलवानिया बांध के समीप एक निजी होटल में बुधवार सुबह 4.30 बजे एक पैंथर भोजन पानी की तलाश में घुस आया। रिसेप्शन से सिटिंग हॉल की ओर बने कच्चे रास्ते से गुजरते हुए एक श्वान का पीछा कर हॉल में घुस गया। श्वान को दबोच लिया। करीब 15-20 मिनट तक दबोचे बैठा रहा। इसी दौरान हॉल के समीप कमरे में रुका विदेशी सैलानी जाग गए। जिनकी हलचल होने से पैंथर अपने आप को असुरक्षित जान श्वान को छोड़ निकल गया। बाहर रास्ते में काफी देर दहाड़ लगाता रहा। होटल में रुके सभी सैलानी व कार्मिक जाग गए। उसकी हर एक हरकत को देखते रहे। कुछ देर बाद वह जंगल की ओर लौट गया। करीब 20-25 मिनट एक जगह बेसुध पड़ा श्वान भी उठ खड़ा हुआ।

सूचना पर अभयारण्य सहायक वन संरक्षक प्रमोदसिंह नरुका, रेंजर जितेन्द्रसिंह शेखावत, वनपाल ईश्वरसिंह चौहान ने मौका मुआयना किया। जंगल की सरहद तक रैकी कर पड़ताल की। होटल की ओर वापस मूवमेंट नहीं बढ़े इसको लेकर वनकार्मिकों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। होटल प्रबंधन को भी सचेत रहने की नसीहत दी।

Story Loader