
मंदिर में दान पात्र चोरी करते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद।
पाली शहर के जवाहर नगर क्षेत्र के पीपली चौक स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का बाइक सवार दो चोरों ने ताला तोड़ दान पत्र चुरा लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष शांतिलाल चौपड़ा ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के समय अनुसार रविवार रात 1:38 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ दान पत्र चुराकर फरार हो गए। सुबह मंदिर में पुजारी कैलाश पूरी के पहुंचे पर वारदात की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद कोतवाली थाना का पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
मंदिर समिति के राजू तिवारी ने बताया कि जवाहर नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की 15 अप्रैल 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। तब से दान पत्र एक बार भी नहीं खोला गया। दान पत्र में करीब तीन से चार लाख रुपए होना बताया जा रहा है। जिसे चोर चुराकर ले गए।
Published on:
01 Sept 2024 06:47 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
