21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिन-रात छलकते हैं जाम, विरोध

सांसद के आदर्श ग्राम महेबा में बिक रही देसी शराब, शराब की अवैध बिक्री पर लगाम नहीं, जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लोगों में नाराजगी, शिकायत के बावजूद नहीं होती है कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

May 04, 2016

panna news

panna news


पन्ना
सांसद के आदर्श ग्राम महेबा में देसी शराब की दुकान होने से लोगों को आसानी से प्राप्त हो जाती है। इससे यहां दिनभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे गांव के लोग परेशान हैं।
गांव के लोगों के अनुसार शराब बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि महेबा संासद को गोद लिया गांव होने के बाद भी यहां की स्थिति बदहाल है। महेबा सहित आसपास के गांव में भी हर जगह शराब मिल जाती है। शाम को गांव के गली चौराहों में शराबियों का जमावड़ा लगता है। इससे लोग शाम के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। शाम के बाद महिलाएं भी घरों से बाहर नहीं निकल पाती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शराब की अवैध बिक्री की शिकायत की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस भी अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कर्रवाई नहीं करती है। लोगों ने प्रशासन से शराब की अवैध बिक्री रोकने और शराब दुकान को बंद कराने की मांग की है।