पन्ना

एमपी के इस जंगल में शिकार की दावत उड़ाते दिखे वनराज

एमपी के इस जंगल में शिकार की दावत उड़ाते दिखे वनराज

less than 1 minute read
Jul 27, 2019
Vanraj showing flying prey in this forest of MP

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के पन्ना-छतरपर मार्ग एनएच 39 पर ग्राम बकचुर के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक बाघ ने मवेशी का शिकार किया और उसे सड़क किनारे से घसीटते हुए झडिय़ों में ले गए। इस दौरान वाहन से गुजर रहे कुछ लोगों ने बाघ द्वारा शिकार को घसीटने का वीडियों भी बनाया, लेकिन वीडियो काफी दूर से बनाया गया होने के कारण उसमें स्थित बहुत स्पष्ट नहीं दिख रही है।

बाघ को शिकार घसीटते देखकर राहगीर खासे रोमांचित थे। गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्वमें बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाघों के कुनबे के बढऩे के कारण टाइगर रिजर्वका कोर जोन काफी छोटा पडऩे लगा है। यही कारण है कि टाइगर रिजर्वके बाघ कोर जोन से निकलकर बफर जोन और फिर उसके बाद रेगुरल फारेस्ट में पहुंच रहे हैं।

जिले में पन्ना-अमानगंज और पन्ना-छतरुपर मार्ग एनएच 39 में अक्सर बाघों को चहलकदमी करते देखा जा सकता है। बारिश के मौसम में वनय जीवों के सड़कों के आसपास दिखाईदेने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है। अमूमन बाघ शिकार और पानी की तलाश में रात में निकलते हैं, लेकिन शुक्रवार को दोपहर में बारिश होने के कारण मौसम खुशनुमा था, मौसम में उसम भी ज्यादा नहीं थी और रिमझिम बारिश हो रही थी।

ऐसे में सड़क किनारे आए वनराज को एक मवेशी दिखा तो वे उसपर टूट पड़े। उसका शिकार करने के बाद उसे घसीटकर झाडिय़ों की ओर ले गए। ओर उसकी दावत उड़ाने लगे। राहगीरों ने बाघ को शिकार को घसीटते और फिर नोच-नोचकर खाते देखा तो रोमांचित हो उठे और उसका विडियो भी बनाया।

Published on:
27 Jul 2019 01:16 am
Also Read
View All

अगली खबर