
आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान- फोटो सोशल मीडिया फेसबुक
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अपशब्दों की एंट्री हुई है। विवाद सोशल मीडिया पर ब्राह्रमण -भूमिहार समाज के नेता आशुतोष के पोस्ट के बाद शुरू हुआ है। आशुतोष की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में अभद्र भाषा का उल्लेख किया गया है। इसपर आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान ने पलटवार करते हुए उसी अंदाज में इसका जवाब दिया है। इसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अपशब्दों की एंट्री से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। बात मां की गाली से लेकर साड़ी साया तक पहुंच गई है। दोनों ओर से की गई इस टिप्पणी को लेकर न सिर्फ राजनीतिक हलकों में नाराजगी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
आरजेडी (RJD) प्रवक्ता सारिका पासवान की ओर से ब्राह्मण भूमिहार एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के खिलाफ पटना के SC-ST थाने में FIR दर्ज की हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आशुतोष की ओर से अभद्र टिप्पणी को आधार बनाकर सारिका ने SC-ST थाने में FIR दर्ज कराया है।
सारिका पासवान FIR दर्ज करवाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आशुतोष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आशुतोष ने सोशल मीडिया पर मेरे नाम के साथ बेहद ही अभद्र टिप्पणी की है। मुझे लगातार धमकियां भी मिल रही हैं। मैं एक दलित की बेटी हूं, और ये लोग मेरे कपड़े उतारने की बात करते हैं। उन्होंने आशुतोष की मां को लेकर भी अभद्र भाषा का उपयोग किया।
इधर, आशुतोष फेसबुक लाइव आकर RJD और सारिका पासवान पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि हमारे आदरणीय मुखिया जी को अपमानित करोगे तो सत्ता के लिए तरस जाओगे। राजद अपने ऑफिशियल अकाउंट से धमकी देना बंद करे, तुम और तुम्हारे तुच्चे समर्थक हमारा एक बाल भी नहीं उखाड़ सकते। आशुतोष ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि तेजस्वी यादव ने सारिका पासवान से जबरन ऐसा करवाया है, ताकि आने वाले चुनाव में अगड़ा और पिछड़ा हो सके।
आरजेडी की ओर से इस पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है। पार्टी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दो कौड़ी के लफंगे, तेरे और तेरे खानदान की यह औकात नहीं है कि दलित बहुजन की बेटी की तरफ़ आंख उठा कर देख सको। यह 90 के बाद का दौर है। बिहार के 90 प्रतिशत बहुजन अब तेरे जैसे संघी-भाजपाई नफरती कीटों को चप्पल और गोबर पर भी बैठने नहीं देते। सारिका पासवान के साथ पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है।
Published on:
26 Jun 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
