
राजद नेता तेजस्वी से अचानक मिलने पहुंचे खेसारी। (फोटो सोर्स : @Kheasri X Handle)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। गुरुवार को खेसारी लाल यादव पटना स्थित तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं। हालांकि, अभिनेता ने चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल एक दोस्ताना मुलाकात थी।
पत्रकारों से बातचीत में खेसारी ने कहा कि ऐसे ही, भाई से आशीर्वाद लेने आया था। ओह नहीं, बस प्यार देने और लेने आया था। हम तो फिल्मों में अच्छा कर रहे हैं, लहर बना रहे हैं। बस चाहते हैं कि बिहार में जो अच्छा है, वही हो। जनता तय करेगी कि राज्य के लिए कौन बेहतर काम कर रहा है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह तेजस्वी यादव को अच्छा नेता मानते हैं, तो खेसारी ने कहा कि बिल्कुल वह अच्छे नेता हैं और बिहार में सत्ता में आना चाहिए। लोग इसे और बेहतर समझेंगे। मैं वहीं जाता हूं, जहां सम्मान मिलता है। उन्होंने मेरे परिवार का हालचाल पूछा और मैंने उनका। मैं चाचा (लालू यादव) से आशीर्वाद लेने भी आया था।
भविष्य में राजनीति में आने को लेकर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। खेसारी बोले- आज मैं एक कलाकार हूं, हीरो हूं। कल क्या होगा, पता नहीं। बहुत लोग कहते हैं चुनाव लड़ो, लेकिन मुझे कुछ करने की जरूरत नहीं, तेजस्वी बिहार को अच्छे से संभाल रहे हैं। वहीं, बिहार की मतदाता सूची के Special Intensive Revision (SIR) पर चल रहे राजनीतिक विवाद पर खेसारी ने कहा कि जो गलत है, उसका विरोध होना चाहिए। जो सही है, उसका समर्थन होना चाहिए। गलत को गलत कहना चाहिए।
खेसारी लाल यादव और तेजस्वी यादव की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे होने के कारण खेसारी का जनाधार पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में मजबूत है, ऐसे में उनकी किसी भी राजनीतिक बयानबाजी को चुनावी नजरिए से देखा जा रहा है। हालांकि, इस बार उन्होंने साफ किया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन भविष्य के लिए उन्होंने दरवाजा खुला रखा है। इस मुलाकात से जहां आरजेडी खेमे में उत्साह है, वहीं विरोधी दल इसे केवल ‘पब्लिसिटी स्टंट’ मान रहे हैं।
Published on:
15 Aug 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
