31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी अंदाज में युवक ने सिर पर बांध गमछा…फिर थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, वीडियो वायरल

viral reel बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। युवक की वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उस पर एक्शन लेते हुए उसे हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
begusarai thana viral reel

थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील फोटो सोशल मीडिया एक्स

viral reel बिहार में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक भोजपुरी अंदाज थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा है। वीडियो में भोजपुरी गाने बज रहे हैं। कुछ देर युवक थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद गमछा से अपना सिर बांधते हुए बाहर निकल जाता है। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस उसको हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, युवक का थानेदार की कुर्सी पर बैठने का ‘स्टाइल’ दिखाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। यह पूरा वाक्या बिहार के बेगूसराय का है। वीडियो में युवक थाने के चेंबर में कुर्सी पर बैठता दिखता है,वो थानाध्यक्ष के टेबल पर पैर रखता है और सिर पर गमछा व माथे पर मराठा बांधकर ‘भोजपुरी अंदाज’ में रील बनाता है। वीडियो भोजपुरी फिल्म के ऑडिशन जैसा दिख रहा है। युवक का यह स्टाइल उसपर भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बनाई रील

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बनाया गया वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी युवक समेत तीन युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी अरविंद कुमार महतो का बेटा अभिषेक बराबर थाना आया करता था। दो दिन पहले भी वह थाना में आया और थानाध्यक्ष के नहीं रहने पर उनके ऑफिस में जाकर मनचाहे तरीके से शॉर्ट वीडियो बना लिया। पुलिस का कहना है कि युवक अक्सर आपत्तिजनक तरीके वीडियो-फोटो शूट करवाते रहता है। कुछ दिन पहले उसने पिस्टल के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर लगाया था।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने छापेमारी कर अभिषेक कुमार और दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभिषेक के पास से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस भी मिले हैं। इस संबंध में साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि अभिषेक कुमार को दो दोस्तों के साथ उसके गांव चौकी से एक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।