
(पटना): बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था। विपक्ष ने जमकर हंगाम किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही गुरूवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले विपक्ष के विरोधी स्वर से सदन गूंज उठा। हंगामे को बढता देख सभापति ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया। दोबारा सदन शुरू हुआ तो विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए हंगाम किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कल तक रोक दिया गया।
इन मुद्यों को लेकर हुआ हंगामा
विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर लालू प्रसाद यादव को साजिश कर फंसाने का आरोप लगाया। साथ ही सीबीआई में मचे बवाल को भुनने की कोशिश में विपक्ष विरोध कर रहा था।
पलहे दो दिन भी नहीं बनी बात
सदन का पहला दिन औपचारिकताओं में गुजरा। मंगलवार को सदन का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ गया। विपक्ष ने सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया। सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई। विपक्ष ने इसे मुद्या बनाकर हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि गृह विभाग समेत मुख्यमंत्री के सभी विभागों को सरकार ने प्रश्नकाल से बाहर कर दिया।
इधर जदयू ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया। नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। इस पर बात नियमानुसार होगी।
Published on:
28 Nov 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
