
Tejaswi Yadav
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को व्हाट्स एप्प पर सरकारी मोबाइल नंबर पर लड़कियों ने शादी के 44 हजार प्रस्ताव भेजे हैं। ये नंबर बिहार की जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव ने जारी किए थे।
व्हाट्स एप्प मोबाइल नंबर 9470001346 जारी करते हुए लोगों से अपील की गई थी कि वे अपने इलाके की ग्रामीण सड़कों और बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कों के खराब हालात की तस्वीर भेज सकते हैं, उसपर कार्रवाई की जाएगी।
मोबाइल नंबर जारी होने के बाद खराब सड़कों से संबंधित मैसेज और तस्वीरें मात्र तीन हजार आईं जबकि उपमुख्यमंत्री के साथ शादी करने के लिये 44 हजार युवतियों ने प्रस्ताव भेजा।
कल्पना यादव लिखती हैं कि मेरा गोत्र आपसे बड़ा है, लेकिन मैं शादी करने को तैयार हूं। मेरी पढ़ाई पटना के अच्छे स्कूल से हुई है। मैं आपके साथ राजनीति में भी करियर तलाश रही हूं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली मनजीत कौर ने लिखा कि बस मैं आपसे शादी करने का इंतजार कर रही हूं।
मैसेज को लेकर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने हंसते हुए कहा है कि अगर वे शादीशुदा होते तो फंस जाते। गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र हैं और नीतीश कुमार की कैबिनेट में उपमुख्यमंत्री और पथनिर्माण विभाग के मंत्री हैं।
Published on:
22 Oct 2016 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
