
पीएम मोदी और नीतीश कुमार (फोटो सोर्स : ANI )
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीजेपी, जदयू और दूसरे दलों में यह रणनीति बनी है कि सभी दलों के 2020 के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें 243 विधानसभा सीटों में हिस्सा मिलेगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने जदयू के पहले उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि बीजेपी हाईकमान ने जदयू, लोजपा-आर, हम और दूसरे सहयोगी दलों से कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में दलों के प्रदर्शन के आधार पर सीटें बांटी जाएंगी। साथ ही किसी भी दल का अनावश्यक दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बीजेपी हाईकमान ने उन रिपोर्टों को भी खारिज किया कि एनडीए में कोई बड़े या छोटे भाई की भूमिका में है। उनके मुताबिक गठबंधन में सभी सहयोगी हैं। इस आधार पर ही सीटों का बंटवारा चुनाव के लिए किया जाएगा। हाईकमान ने यह भी साफ किया है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर को ज्यादा सीटें दी जाएंगी। क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसका प्रदर्शन बेहतर था। हालांकि 2020 का विधानसभा चुनाव चिराग पासवान ने अलग लड़ा था और जदयू के वोट बैंक में सेंध लगाई थी। इस बार वह एनडीए में रहकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले में पड़ने वाली राजपुर सुरक्षित सीट से जदयू के उम्मीदवार संतोष कुमार निराला के लिए वोट मांगे। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि संतोष कुमार को इस बार वोट दीजिए। संतोष कुमार 2020 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम से हार गए थे।
Published on:
12 Sept 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
