17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: बिहार में 5 रुपये के लिए दबंग ने बुजुर्ग की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हाइवे जाम

Crime News सब्जी बाजार के एजेंट किसान मौसिन आलम की हत्या पांच रूपया कम देने के कारण कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि काको बाजार में बुजुर्ग मौसिम समेत कई अन्य लोग हर दिन सब्जी तथा अन्य सामान बेचने आते हैं। इसके एवज में बाजार समिति के एजेंट बिक्रेताओं से चुंगी वसूलते हैं।

2 min read
Google source verification

क्राइम (फाइल फोटो)

Crime News बिहार में मात्र 5 रुपये के लिए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मौसिन आलम के रूप में हुई है। 70 वर्षीय मौसिन पेशे से एक किसान थे। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर जाम हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है चुंगी के नाम पर यहां पर दबंग प्रतिदिन मारपीट करते हैं।

पुलिस के सामने वूसलते हैं चुंगी

यह सब घटना पुलिस के सामने होता है। पुलिस अगर इसपर शुरू में ही रोक लगा देती तो ऐसी घटना नहीं हुई होती। लेकिन, हमारी शिकायत तक नहीं सुनती है। सब्जी बिक्रेताओं ने कहा कि बुधवार को भी घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस आरोपी को फरार होने का पूरा मौका दिया। वह जब फरार हो गया तब पुलिस पहुंची।

क्या है मामला

घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि काको बाजार में आस पास के ग्रामीण सब्जी और अन्य सामग्री को बेचने आया करते हैं। बुजुर्ग मौसिम भी अन्य लोगों की तरह बुधवार को सब्जी तथा अन्य सामान बेचने आया था। काको में सब्जी बेचने के लिए स्थानीय दबंग यहां पर चुंगी वसूला करते हैं। ये लोग अपने आप को सरकारी एजेंट बताकर प्रति विक्रेता जो सड़क किनारे सब्जी बेचा करते हैं उनसे 15 रूपया लेते हैं।

5 रूपया के लिए कर दी हत्या

बुजुर्ग मौसिम से भी उन्होंने पैसे की मांग किया। मौसिम ने 10 रूपया दे दिया। पांच रूपया उसके पास नहीं था। उसने कहा कि बचा हुआ पांच रूपया कल दे देंगे। इससे चुंगी वसूलने वाले युवक नाराज हो गया और उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से वह फरार है। आरोपी की पहचान बाजार समिति के एजेंट विक्की पटेल के रूप में हुई है।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बुजुर्ग किसान की हत्या के बाद आस पास के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने जहानाबाद-एकंगसराय एनएच 33 को जाम कर दिया। इसके बाद लोगों ने एनएच पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसकी वजह से नेशनल हाइवे पर पूरी तरह जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस घटना के करीब आधे घंटे भर बाद पुलिस पहुंची। जाम हटाने में पुलिस से भी लोगों को बकझक होने की सूचना है। लेकिन, पुलिस ने इसके बाद जाम हटा दिया।