23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar SIR : अब तक किसी सियासी दल ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति, जानिए चुनाव आयोग का अगला कदम

चुनाव आयोग के मुताबिक 6 राष्ट्रीय दलों और 6 प्रदेश स्तर की पार्टियों से दावे / आपत्ति मांगी गई थीं लेकिन एक भी अपील नहीं आई।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Aug 06, 2025

Bihar Election Date declared, Bihar Election holiday declared by government 2025, Is it holiday on Bihar election day in India, Bihar Election notice for students, Bihar Election declared pdf, Bihar Election rules during Election 2025, Bihar Election holiday declared by government 2025,

1 अक्टूबर को आएगी वोटर लिस्ट । (फोटो सोर्स : IANS)

चुनाव आयोग ने बिहार में Special Intensive Revision (SIR) के बाद 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। साथ ही सियासी दलों समेत विभिन्न स्टेक होल्डर से दावा / आपत्ति मांगी थी। लेकिन किसी भी सियासी दल ने दावा / आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। चुनाव आयोग ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है।

12 दलों ने नहीं जताई आपत्ति

चुनाव आयोग के मुताबिक 6 राष्ट्रीय दलों और 6 प्रदेश स्तर की पार्टियों से दावे / आपत्ति मांगी गई थीं लेकिन एक भी अपील नहीं आई। नियमों के मुताबिक 7 दिन की वैधता खत्म होने के बाद इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर (ईआरओ) अपने स्तर पर इसे डिस्पोज करना शुरू कर देंगे।

ड्राफ्ट लिस्ट से नाम अभी नहीं कटेगा

चुनाव आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह के मुताबिक SIR नियम के तहत 1 अगस्त को जारी की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में से एक भी नाम नहीं काटा जाएगा। ईआरओ इस संबंध में आदेश पास करेंगे। इससे पहले वह पूरी व्यापक जांच करेंगे। इससे लोगों को सुधार के लिए समय और भरपूर अवसर मिलेगा।

18 साल से ज्यादा उम्र के 19 हजार फॉर्म मिले

सिंह के मुताबिक वोटर की तरफ से अब तक 3659 आपत्ति या दावे मिले हैं। वहीं 18 साल पार कर चुके या उससे ऊपर की उम्र वाले वोटरों से 19186 फॉर्म 6 व डिक्लेरेशन मिले हैं। राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस, बीजेपी, आप, बसपा, सीपीएम और नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल हैं। वहीं प्रदेश स्तर की पार्टियों में राजद, सीपीआई-एमएल, जदयू, लोजपा-आर, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शामिल हैं।