
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (फोटो-IANS)
Bihar Weather: पूर देश से मानसून की अब विदाई हो रही है। लेकिन, बिहार में सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दो अक्तूर तक बारिश होने की संभावना है। आज ( गुरुवार) बिहार के 19 जिलों में बारिश होगी। इसके लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बाकी 19 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर या 26 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में म्यांमार और बांग्लादेश तटों के पास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बनता दिख रहा है। अगर यह सिस्टम मजबूत हुआ तो इसका बिहार पर सीधा असर पड़ेगा। इस कारण राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि फिलहाल 2 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने की संभावना है।
पटना में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। आसमान में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 25 सितंबर के बाद पटना और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय लो प्रेशर एरिया के कारण बिहार में बारिश की संभावना बन रही है। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान राज्य में कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। विभाग का अनुमान है कि पूरे नवरात्रि के दौरान बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटों में बिहार के नालंदा, बेतिया और लखीसराय जिलों में बारिश हुई। पटना में बुधवार को तेज धूप के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। सोमवार और मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार को तापमान में हल्की गिरावट आई।
Updated on:
25 Sept 2025 09:23 am
Published on:
25 Sept 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
