
बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय समेत कई बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है। बीजेपी नेताओं ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि शनिवार को तेजस्वी यादव की महुआ विधानसभा की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे कुछ दिन पहले भी बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दी गई थी। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एक्स पर लिखा है कि गाली गलौज में पीएचडी हासिल कर चुके तेजस्वी यादव और उनके गुर्गों का एक और शर्मनाक करतूत सामने आया है। यह गाली दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ हार की बौखलाहट में है। तेजस्वी यादव और राजद वाले याद रखो आपका संस्कार, आपका चरित्र सड़क पर है। देश और बिहार के लोग देख रहे हैं। करारा जवाब मिलेगा। अब पानी सर से ऊपर गुज़र रहा है। 14 करोड़ बिहारियो के भावनाओं पर चोट करना बहुत महंगा पड़ेगा।
बीजेपी नेता लखेंद्र फ़ेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'तेजस्वी यादव के आदेश पर और महुआ विधायक के इशारा करने के बाद RJD के गुंडा कार्यकर्ताओं ने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माता जी को आज दर्जनों बार गाली दिया। मैं जिला प्रशासन वैशाली से निवेदन करता हूं कि देश के हर माताओं के मान सम्मान के रक्षा के लिए ऐसे उपद्रवी RJD के गुंडा कार्यकर्ताओं को चिंहित कर करवाईं करें।'
बिहार बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'गालीबाज आरजेडी - तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना। तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे। राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है- "माई-बहिन को गाली दो।" गालीबाजी जारी है इनकी। इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुका है। मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है। हर गाली का हिसाब करेगी बिहार की माताएं-बहने।"
Updated on:
21 Sept 2025 08:03 am
Published on:
21 Sept 2025 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
