
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार। फोटो- Facebook
TRE-4 से पहले STET की परीक्षा होगी। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही। पत्रकारों से बात करते उन्होंने STET एग्जाम और TRE-4 परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिसंबर में टीआरआई-4 की परीक्षा होगी। इससे पहले अक्तूबर में STET की परीक्षा होगी। 20 से 26 जनवरी के बीच TRE- 4 की परीक्षा का परिणाम आ जायेगा।
उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक STET का एग्जाम होगा। एक नवंबर को रिजल्ट आएगा। STET परीक्षा का फॉर्म भरने का प्रोसेस सितम्बर से शुरू होगा। वहीं, TRE-4 की परीक्षा दिसंबर में होगी। 16 से 19 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी। बता दें कि 4 सितंबर को STET के अभ्यर्थी बड़े आंदोलन की तैयारी में थे, लेकिन, इससे पहले शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भर्ती और परीक्षा की प्रक्रिया तय समय पर होगी। STET को लेकर बिहार बोर्ड को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार TRE 4 में कितनी रिक्तियां आएंगी, इसको शीघ्र ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा। इसको लेकर रिक्त पदों की संख्या फिलहाल सभी जिलों से मांगे गए हैं। इसलिए आंकड़े जुटाए जा रहे। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद रिक्तियों का ब्योरा BPSC को भेज दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में अभी तक 2,35000 से ज्यादा टीचर्स की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की गई है। पंचायती राज व्यवस्था से जो शिक्षक थे, उन्हें भी सरकारी सेवक का दर्जा दे दिया गया है। बिहार में 5,97000 शिक्षक हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में स्कूल शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 से 13 सितंबर तक चलेगी। इसमें शिक्षकों को 3 जिलों का विकल्प देने का मौका मिलेगा।
Published on:
02 Sept 2025 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
