21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

47 वर्षों से जांच के लिए लंबित है भ्रष्टाचार का मामला

- कटे-फटे पुराने नोटों की वापसी में हुये कथित भ्रष्टाचार

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Pulakit Sharma

Dec 07, 2023

47 वर्षों से जांच के लिए लंबित है भ्रष्टाचार का मामला

47 वर्षों से जांच के लिए लंबित है भ्रष्टाचार का मामला

पटना 07 दिसंबर (वार्ता) बिहार में पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत ने 47 वर्षों से पटना पुलिस के पास जांच के लिए लंबित भ्रष्टाचार के एक मामले में आज राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा।

विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रुस्तम ने इससे पूर्व इस मामले में पुलिस महानिदेशक और वरीय आरक्षी अधीक्षक, पटना को पत्र लिखकर मामले की वर्तमान स्थिति की मांग की थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के कारण अदालत ने यह पत्र लिखा है।

यह मामला रिजर्व बैंक (आरबीआई) में कटे-फटे पुराने नोटों की वापसी में हुये कथित भ्रष्टाचार के संबंध में था। इस मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोतवाली थाना कांड संख्या 13/1976 के रूप में इस मामले की प्राथमिकि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 5(2) के तहत दर्ज की गई थी लेकिन 47 वर्ष बीत जाने के बाद भी मामला जांच के लिए लंबित है। अदालत ने अपने पत्र में इसी प्रकार के अन्य छह मामलों का जिक्र किया है, जो राज्य के विभिन्न जिलों में 20 वर्षों से जांच के लिए लंबित हैं।