
राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर कर्णपुरा और रोनिया गाँवों के बीच बीच सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। शव का सिर पूरी तरह कटा हुआ था जबकि एक हाथ भी गायब था। शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह-सुबह जब लोग सड़क से गुजर रहे थे, तो बीच सड़क पर शव पड़ा देखकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि यह मामला किसी दुर्घटना का नतीजा है या सुनियोजित हत्या का। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि शव मिलने से पहले की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तौर पर शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना है या किसी ने इसे ठिकाने लगाने की कोशिश की है। पुलिस का कहना है कि पहचान होते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। कई लोगों का कहना है कि मृतक के शव को बीच सड़क पर इसलिए फेंका गया है ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके। वहीं, कुछ लोग सड़क दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं।
शव की हालत इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह काँप उठी। सिर और हाथ गायब होने से हत्या का शक गहरा गया। पुलिस मामले में हर पहलू की जाँच कर रही है, चाहे वह हादसा हो, आपराधिक साजिश हो या किसी गिरोह की कार्रवाई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा स्पष्ट होगी। पुलिस की एक विशेष टीम अपराधियों की पहचान, तलाश और संभावित गिरोह तक पहुँचने के प्रयास में जुटी है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
Published on:
15 Sept 2025 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
