17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में शिक्षकों की ज्वाइनिंग की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक मिली मोहलत

शिक्षा विभाग ने कहा कि टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग से स्कूलों का मौजूदा शेड्यूल किसी भी तरह प्रभावित न हो।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 29, 2025

Bihar Teacher Vacancy 2025

Bihar Teacher Vacancy 2025

Bihar Sarkari Teacher Vacancy : बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3.0) के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों की ज्वाइनिंग डेडलाइन आगे बढ़ गई है। नीतीश कुमार सरकार ने नवनियुक्त हेडमास्टर व टीचर और स्थानांतरित टीचर को 31 जुलाई तक ज्वाइन करने का मौका दिया है। यह फैसला समीक्षा बैठक के बाद लिया। सरकार का फोकस बच्चों के एडमिशन के साथ टीचरों की तैनाती का है।

हर स्कूल में 31 जुलाई के बाद बच्चों के हिसाब से टीचरों की तैनाती हो

सभी जिला शिक्षा अफसर (DEOs) से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि हर स्कूल में 31 जुलाई के बाद बच्चों के हिसाब से टीचरों की तैनाती हो जाए ताकि पढ़ाई-लिखाई आराम से चल सके। यह भी ख्याल रखने को कहा गया है कि इस ट्रांसफर-पोस्टिंग से स्कूलों की मौजूदा शेड्यूल को किसी भी तरह प्रभावित न करे। जहां ज्यादा टीचर की जरूरत न हो, वहां अतिरिक्त तैनाती न करें।

डेपुटेशन को अगली बार से ई-शिक्षाकोष पोर्टल से किया जाए

बैठक में यह भी फैसला हुआ कि इस तरह के डेपुटेशन को अगली बार से ई-शिक्षाकोष पोर्टल से किया जाए। 1 अगस्त से टीचरों की तैनाती पोर्टल से होगी। एक बार डेपुटेशन हो गया तो उसका एसएमएस टीचर के फोन पर चला जाएगा, जिससे उन्हें सूचना समय पर मिल जाए।

सरकारी शिक्षक की संख्या लगभग 6.6 लाख

राज्य में कुल सरकारी शिक्षक की संख्या लगभग 6.6 लाख है। मार्च 2025 तक TRE‑3 प्रक्रिया के अंतर्गत सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में 3 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की, जिससे कुल शिक्षक संख्या लगभग 6.6 लाख हो गई है। साथ ही BPSC TRE 4.0 में 1.1 लाख से अधिक शिक्षक जून 2025 तक भर्ती किए जाने हैं और लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक शिक्षक की कुल संख्या लगभग 7 लाख हो जाए।