21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या राबड़ी ने तेज प्रताप को नई पार्टी बनाने से रोका? तेजस्वी यादव तो नहीं हैं वजह

Tej Pratap Yadav को इस बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट मिलने वाला नहीं है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 21, 2025

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एक चुनावी कार्यक्रम में। File Pic IANS

बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ तब आया जब पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप’ नाम से एक नया फेसबुक पेज लॉन्च किया। इस पेज पर न तो उनके पिता लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD का नाम है, न ही चुनाव चिह्न का कोई जिक्र। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि तेज प्रताप अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान गढ़ने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। लेकिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब आननफानन में पूर्व सीएम और उनकी मां राबड़ी देवी का फोन उनके पास पहुंचा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए तेज प्रताप

मीडिया हल्कों में ऐसी चर्चा है कि सोशल मीडिया पर टीम तेज प्रताप का ऐलान करने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। लेकिन वह उसमें नहीं पहुंचे। मीडियाकर्मियों ने 2 घंटे तक उनकी राह ताकी लेकिन वह नहीं आए। बताया जा रहा है कि उनकी नई पार्टी बनाने की सुगबुगाहट लालू परिवार तक पहुंच गई थी। इसके बाद लालू के कहने पर राबड़ी ने तत्काल तेज प्रताप को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आरजेडी और तेजस्वी यादव के चुनावी अभियान को नुकसान होगा। इसलिए ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

आरजेडी से टिकट मिलने वाला नहीं

राजनीति विश्लेषक ओपी अश्क बताते हैं कि अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप के रिश्ते उजागर होने के बाद लालू प्रसाद ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें आरजेडी से टिकट मिलने वाला नहीं है। हालांकि वह इस कोशिश में हैं कि निर्दलीय या अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ जाएं। लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे वह लालू यादव की पार्टी के लिए वोट कटवा बन जाएंगे और तेजस्वी यादव ऐसा होने नहीं देंगे।

जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेज प्रताप

अश्क के मुताबिक तेज प्रताप ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था- जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेज प्रताप। इस पेज पर तेज प्रताप ने घोषणा की कि अब उनके सभी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों की जानकारी इसी प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाएगी।

तेज प्रताप की अपनी सियासी जमीन तैयार करने की मंशा

अश्क के मुताबिक यह कदम तेज प्रताप की अपनी सियासी जमीन तैयार करने की मंशा को दर्शाता है। हाल ही में महुआ विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता, जनसंपर्क और मंदिर यात्राएं भी इसी दिशा की ओर इशारा कर रही हैं। कुछ विश्लेषकों का यह भी कहना है कि तेज प्रताप पूरी तरह RJD से अलग होने की सोच रहे हैं लेकिन मां ने ऐन मौके पर उन्हें रोक दिया।

तेज प्रताप को मई 2025 में निकाला गया

तेज प्रताप को मई 2025 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से वे लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आलोचना कर रहे हैं। फेसबुक पर अपनी नई राजनीतिक टीम की शुरुआत और उस पर पिता व पार्टी के किसी प्रतीक का न होना इसी टूटने की पुष्टि करता है।

अनुष्का यादव के साथ रिश्ते पर सियासी अटकलें

तेज प्रताप का निजी जीवन हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहा है। लेकिन इस बार मामला सिर्फ निजी नहीं, बल्कि राजनीतिक भी होता दिख रहा है। 26 मई को अनुष्का यादव के साथ उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उस वक्त तेज प्रताप ने फेसबुक हैक होने का दावा किया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया कि तस्वीर उन्होंने खुद ही पोस्ट की थी।