पटना

Bihar politics: जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित, ‘स्कूल बैग’ के निशान पर पार्टी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

jan suraj party प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव में 'स्कूल बैग' चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी ने ऐलान किया है कि बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

2 min read
Jun 25, 2025
प्रशांत किशोर (फोटो- सोशल मीडिया जन सुराज पार्टी)

jan suraj party चुनाव आयोग ने बुधवार को जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया। पार्टी अब अपने इस चुनाव चिन्ह पर ही बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग की ओर से स्कूल बैग चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव आयोग को जन सुराज की ओर से पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता के आधार पर स्कूल बैग की मांग की गई थी। चुनाव आयोग ने पार्टी की मांग को स्वीकार करते हुए यह फैसला लिया है।

चुनाव चिन्ह आवंटित

जन सुराज की ओर से बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जन सुराज की ओर से चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह के रूप में "स्कूल बैग" की मांग की गई थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" आवंटित कर दिया है। जन सुराज अब बिहार के सभी 243 सीटों पर "स्कूल बैग" के निशान पर ही चुनाव लड़ेगी।

243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर एक साल पहले जन सुराज पार्टी का ऐलान किया था. प्रशांत किशोर बिहार के सभी 243 विधानसभा चुनाव सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने किसी भी राजनीतिक दल के साथ कोई भी गठबंधन से इंकार कर चुके हैं। पार्टी अपना जनधार बढ़ाने के लिए नुक्कड़ सभा के साथ साथ जन सभा भी कर रही है। प्रशांत किशोर खुद भी पदयात्रा कर रहे हैं।

चुनाव के तैयार है पार्टी

प्रशांत किशोर अपनी सभा में यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी पार्टी दूसरों से कैसे अलग है। उनके कार्यकर्ता भी इसको लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता के साथ साथ प्रशांत किशोर भी सरकार की विफलताओं को लोगों के बताने का काम कर रहे हैं। वे लोग जनता को यह भी बता रहे हैं कि आप क्यों जन सुराज को अपना समर्थन दें। पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व कमल किशोर कहते हैं कि पार्टी अब पूरी तरह से तैयार है। हर कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है। चुनाव आयोग जब घोषणा करें हम तैयार हैं।

Updated on:
25 Jun 2025 07:33 pm
Published on:
25 Jun 2025 07:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर