
lovely anand file photo
(पटना): लोकसभा चुनाव को पास आता देख सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए है। इसी के साथ चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले लोगों का राजनीतिक दल की ओर रूख करने का दौर भी जारी है। ऐसे लोगों में पहली बार दावेदारी करने वाले लोगों के नाम भी शामिल है तो पहले संसद में पहुंच चुके नेता भी इस बार किसी ना किसी दल के टिकट पर भाग्य आजमाने की फिराक में है। इसी क्रम में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद पुत्र चेतन आनंद के साथ कांग्रेस में शामिल हो गयीं। आनंद के कांग्रेस में आने के कयास कब से लगाए जा रहे थे।
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कांग्रेस में शामिल होते ही शिवहर संसदीय सीट से उम्मीदवारी का दावा ठोक दिया। वह पहले भी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं। बता दें कि पूर्व सांसद और उनके पति आनंद मोहन अभी हत्या मामले में जेल में हैं। मोहन के समर्थक "Friends Of Anand Mohan" नामक संगठन चलाते है। लवली आनंद ने मीडिया से कहा कि यह संगठन यथावत चलता रहेगा।
Published on:
25 Jan 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
