5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोनाल्ड ट्रंप से श्रीराम तक हैं बिहार के बाशिंदे, एड्रेस प्रूूूफ के लिए किया अप्लाई?

आवेदन संख्या BRCCO/2025 वाले इस फॉर्म में ट्रंप की फोटो के साथ पिता का नाम फ्रेडरिक क्रिस्ट ट्रंप और माता का नाम मैरी ऐन मैकलियोड दर्ज है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Aug 06, 2025

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर अंचल कार्यालय में एक ऑनलाइन आवेदन ने अफसरों को हक्का-बक्का कर दिया। (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बीच एक बेहद अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर अंचल कार्यालय में निवास प्रमाण पत्र के लिए एक ऑनलाइन आवेदन ने अफसरों को हक्का-बक्का कर दिया। आवेदन किसी आम नागरिक का नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से किया गया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने समस्तीपुर से किया आवेदन

यह फर्जी आवेदन 29 जुलाई 2025 को ऑनलाइन पोर्टल पर डाला गया। इसमें डोनाल्ड जॉन ट्रंप को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के हसनपुर गांव का निवासी बताया गया है। आवेदन संख्या BRCCO/2025 वाले इस फॉर्म में ट्रंप की फोटो के साथ पिता का नाम फ्रेडरिक क्रिस्ट ट्रंप और माता का नाम मैरी ऐन मैकलियोड दर्ज है। डेट ऑफ बर्थ 10 जून 1946 लिखी गई है और आधार कार्ड भी संलग्न है, जो जांच में फर्जी पाया गया।

फर्जी आवेदन खारिज किए

अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी ने पुष्टि की कि आवेदन को तत्काल खारिज कर दिया गया और मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे कई फर्जी आवेदन बीते कुछ दिनों में सामने आए हैं, जो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान डिजिटल सिस्टम के दुरुपयोग का संकेत देते हैं।

खगड़िया जिले में नामों की भरमार

यह केवल एक मामला नहीं है। खगड़िया जिले में तो अजीबो-गरीब नामों की भरमार देखने को मिली। एक आवेदन 'श्रीराम' के नाम से दाखिल हुआ, जिसमें पिता का नाम 'कौवा सिंह' और माता का नाम 'मैना देवी' लिखा गया था। फोटो में एक कौवे की तस्वीर अपलोड की गई थी। पता भदास गांव, वार्ड संख्या 4, गंगौर थाना क्षेत्र दर्ज है।

कई फर्जी नामों से आवेदन आए पकड़ में

वहीं, अन्य आवेदनों में नाम थे माता सीता, डॉग बाबू, डोगेश बाबू और सोनालिका। ये आवेदन पटना, नवादा और पूर्वी चंपारण जिलों से सामने आए हैं। सभी में आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर फोटो और नाम बदले गए थे।

संदिग्ध आवेदनों का आईपी एड्रेस ट्रैक होगा

जिले के अधिकारियों ने NIC (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर), दिल्ली को पत्र लिखकर सभी संदिग्ध आवेदनों के आईपी एड्रेस ट्रैक करने की मांग की है। इससे फर्जीवाड़ा करने वालों की पहचान हो सकेगी। खगड़िया के सदर अंचलाधिकारी आमिर हुसैन ने बताया कि सभी फर्जी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं और संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।