
file photo hardik patel
(पटना): गुजरात के सांबरकाठा में चौदह माह की बच्ची से बालात्कार की घटना के बाद से वहां रहने वाले हिंदी भाषी राज्यों विशेषकर बिहार व उत्तरप्रदेश के लोगों पर हमले की घटनाएं विभिन्न इलाकों से सामने आई। इसके बाद गुजरात से बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग पलायन कर गए है। गुजरात के उद्योग धंधों पर भी इसका प्रभाव दिखाई दिया। बिहार के जो लोग अभी भी गुजरात में रह रहे हैं वह भी डरे सहमे हुए हैं। इस दहशत भरे माहौल में गुजरात में रहने वाले बिहारियों को संबल प्रदान करने के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक सकारात्मक पहल की है। हार्दिक पटेल ने एक हैल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही हिंदी भाषी राज्यों के लोगों को कोई भी धमकी मिलने पर उन्हें सूचित करने की बात कही है।
सभी राज्यों में रहने का अधिकार देता है संविधान-हार्दिक
हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमे उन्होंने लिखा है कि असामाजिक तत्व गुजरात में मेरे उत्तरभारतीय परिवार को मारपीट करने की धमकी देते है तो तुरंत हमारे हेप्ल लाइन नंबर पर फ़ोन करे। यह हिंदुस्तान संविधान से चलता है किसी की मनमानी से नहीं। मेरे देश का संविधान सभी हिंदुस्तानी को किसी भी प्रदेश में रहने का अधिकार देता हैं। अतिथि देवो भव:
पटना में हार्दिक समर्थकों ने लगाए पोस्टर
हार्दिक पटेल की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया के साथ ही हेल्प लाइन नंबर वाले यह पोस्टर पटना में भी दिखाई दिए। दरअसल पटना की सड़कों पर हार्दिक पटेल के समर्थकों की ओर से पोस्टर लगाएं गए है। जिसमे भी यही बात कही गई है कि बिहार व अन्य हिंदी भाषी प्रदेश के लोगों को कोई धमकी दे तो हेल्प लाइन नंबर पर फोन करे।
Published on:
10 Oct 2018 06:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
