
(पटना): पटना हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दिया है।दरअसल कोर्ट ने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री के तौर पर पहले मिले सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया है जिसे वह लंबे समय से खाली नहीं कर रहे है।
पटना हाईकोर्ट ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए है। राज्य सरकार ने महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहते उन्हें देशरत्न मार्ग स्थित यह आवास आवंटित किया था। सरकार से अलग होने के बाद उन्हें यह आवास खाली करने को कहा गया था, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
पटना हाईकोर्ट के न्ययाधीश ज्योति शरण की गंडपीठ ने सुनवाई के बाद शनिवार को आवास खाली करने के आदेश दिया। बता दें कि महागठबंधन सरकार भंग होने के बाद सूबे में एनडीए की सरकार बनी और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी प्रदेश के नये उपमुख्यमंत्री बने। उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित यह बंगला सरकार के आदेश के बावजूद तेजस्वी यादव खाली नहीं कर रहे थे।
Published on:
06 Oct 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
