पटना

Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: मौसम विभाग ने बिहार में अगले दो -तीन घंटे में दो जिला में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभार के तात्कालिक पूर्वानुमान में इन दोनों जिलों के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
सांकेतिक फोटो- AI

Nowcast Bihar मौसम विभाग ने बिहार के दो जिलों में अगले दो घंटे में बारिश लेकर अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने दोनों जिला में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

रोहतास, शेखपुरा में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार के रोहतास और शेखपुरा जिला के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी है। इन दोनों जिला में अगले दो-तीन घंटे में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ साथ इन दोनों जिलों में ठनका गिरने की भी संभालना है। मौसम विभाग ने यहां रहने वाले लोगों को बारिश में खुले स्थान पर नहीं खड़े होने की सलाह दी है।

आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के आठ जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नवादा, जमुई, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिला को लेकर शुक्रवार को जारी मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वज्रपात को लेकर बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा जिला में वज्रपात संभावना है।

कल इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। पटना समेत दक्षिण बिहार के कई इलाकों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। उमस का असर बना रहेगा और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

Published on:
27 Jun 2025 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर