
terrorist arrested
(बोधगया/बिहार): बोधगया मंदिर ब्लास्ट में शामिल आतंकियों को पकड़ने के सिलसिले में कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ टीम ने एक 57 वर्षीय आतंकी को बैंडेल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए आतंकी पर घटना को अंजाम देने में काम में लिए गए विस्फोटक पदार्थ खरिदने में मदद करने का आरोप है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।
बोध गया मंदिर में हुआ था ब्लास्ट दलाई लामा थे मौजूद
मालुम हो कि इस वर्ष जनवरी में बिहार के प्रसिद्ध बोध गया मंदिर में ब्लास्ट हुआ था। इस वक्त दलाई लामा भी मंदिर में मौजूद थे। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तभी से आरोपियों को पकड़ने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही थी। इस मामले के अन्य आरोपी को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
भागने की फिराक में था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दूसरी जगह पर जाने वाला है। तभी से पुलिस ने उस पर कड़ी नजर बना रखी थी। सुबह जब वह भागने की फिराक में था इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने उसे बैंडेल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम हजिबुल्ला (57 वर्ष) बताया जा रहा है।
आरोपित पर है विस्फोटक सामग्री खरीदने में मदद करने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हजिबुल्ला मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज थाना क्षेत्र के एलिजाबाद गांव का रहने वाला है। हजिबुल्ला पर आरोप है कि उसने ब्लास्ट के लिए काम में ली गई विस्फोटक सामग्री की खरीदने में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की मदद की थी ।
अब तक पांच से अधिक गिरफ्तार
फरवरी महीने में कोलकाता पुलिस ने बोधगया विस्फोट में पैगम्बर शेख और जहिरुल शेख नामक दो आतंकियों को पकड़ा था। इसके बाद कोलकाता व मुर्शिदाबाद से और तीन-चार जने को गिरफ्तार किया था। सभी हिरासत में हैं। इन से सख्ती से पूछताछ करने के बाद ही हजिबुल्ला का नाम सामने आया था।
Published on:
11 Jun 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
