30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त में क्रांति करने जा रहा महागठबंधन…तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

Bihar Election 2025 : महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि हम बिहार में एक यात्रा निकालने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 30, 2025

Rahul Tejaswi

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। Patrika

Bihar Election 2025 : महागठबंधन ने तय किया है कि वह बिहार चुनाव से पहले यात्रा पर निकलेगा। इस यात्रा में हर वह मुद्दा जनता के सामने जाएगा, जिसे लेकर संसद से बिहार विधानसभा तक पक्ष और विपक्ष में टकराव हो रहा है। महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि हम बिहार में एक यात्रा निकालने जा रहे हैं, जिसमें जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। यह यात्रा बिहार के सभी 9 प्रमंडल से होकर गुजरेगी।

इस यात्रा में संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस यात्रा में संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। उन्होंने इसे जनता के अधिकार की यात्रा बताया। तेजस्वी ने कहा कि अगस्त में फिर क्रांति होगी, हम जनता को बताएंगे कि कैसे डबल इंजन सरकार धांधली कर रही है।

राखी के बाद निकलेगी महागठबंधन की यात्रा

राखी के बाद पूरे राज्य की जनता को बताया जाएगा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण से क्या गलत हो रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने में बिहार सरकार कैसे नाकाम रही है। इन मुद्दों के साथ हम जनता के बीच जाएंगे।

मृत घोषित लोग जीवित निकले तो कोर्ट करेगा हस्तक्षेप

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर SIR के तहत बिहार में छपने वाली मसौदा मतदाता सूची में मृत घोषित किए गए लोग वास्तव में जीवित पाए जाते हैं, तो वह बिना किसी देरी के और जरूर हस्तक्षेप करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमल्या बागची की पीठ ने चुनाव आयोग (EC) को यह साफ कर दिया कि अगर सूची में बड़े पैमाने पर बाहर किए जाने की बात सामने आती है, तो कोर्ट कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।