29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाति हत्याकांड के विरोध में माले ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
सासाराम में पुलिस का मार्च

सासाराम में पुलिस का मार्च

समस्तीपुर. बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में हुई चर्चित स्वाति हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। जिला समाहरणालय के पास माले कार्यकर्ताओं ने टायर में आग लगाकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। जिसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा और समस्तीपुर-पटना समेत विभिन्न मार्गों पर घंटों यातायात बाधित रहा। कार्यकर्ता स्वाति हत्याकांड के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उजियारपुर के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। इस अवसर पर ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने आरोप लगाया कि समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र मे थानाध्यक्ष के संरक्षण मे सैक्स रैकेट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा स्वाति के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने के बदले उन्हें संरक्षण दे रही है।
इससे एक दिन पूर्व बिहार विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सासाराम और बिहारशरीफ समेत कुछ अन्य जिलों में हुई हिंसा की घटना को लेकर जमकर हंगामा किया। सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष विपक्ष के सदस्य सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा की घटना को लेकर शोरगुल करने लगे। सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपनी बात कहने की अनुमति दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा के समय सासाराम, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बहुत दुखद और शर्मनाक घटना हुई। उन्होंने कहा कि हम लोग सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। जब ताजिया निकलता है तो कोई पत्थर नहीं बरसता है लेकिन रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसता है और पुलिस प्रशासन उसे रोकने का प्रयास नहीं करता है।

Story Loader