
file photo manisha dyal
(पटना): पटना के राजीव नगर शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल के आईएएस आईपीएस कनेक्शन को तलाशने में जुटी पुलिस की मुसीबतें बढ गई है। पुलिस को जिस आईएएस अफसर पर शक था उसका मोबाईल स्वीच आॅफ आ रहा है इसी के साथ कई खातें भी पुलिस के हाथ लगे है जिनमे मनीषा की ओर से पैसों की लेन -देन करने की बात सामने आई है।
विधायकों तक पहुंचा जांच का दायरा
मनीषा दयाल के करीबी आईएएस का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ है। पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है। इसके अलावा जांच की सीमाएं अब दो और आईएएस समेत एक आईपीएस और एक विधायक तक पहुंच गई है। मनीषा के खाते से कई दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर होते थे। सिटी एसपी ने बताया कि विशेषज्ञों की मदद से खातों की जांच की जा रही है। मनीषा और चितरंजन से जेल में आकर मिलने वालों पर भी नज़र रखी जा रही है।
यूं आया आईएएस-आईपीएस कनेक्शन सामने
पटना के राजीव नगर शेल्टर होम से संवासिनों के भागने की घटनाएं सामने आती रही पर मामला छोटे स्तर पर ही निपट गया पर इसी शेल्टर होम की दो संवासिनों की मौत के बाद राज्य में हड़कंप मच गया और पुलिस एक्शन मोड में आ गई। मामले की जांच कर रही पुलिस का शिकंजा शेल्टर होम की संचालिका मनीषा दयाल तक पहुंचा। मनीषा दयाल के पकडे जाने के बाद उनके फेसबुक अकाउंट पर राजनेतओं के साथ उनकी फोटोज मीडिया में आने लगी और रसूखदारों से मनीषा के संपर्क जग जाहीर हो गए। इस समय मनीषा जेल में थी। जेल में भी मनीषा की उंची पहुंच का एक और उदहारण देखने को मिला।
यहां से मनीषा की प्रशासनिक महकमे में पहुंच का पता चला। मनीषा के जिस फेसबुक अकाउंट से फोटोज वायरल हो रही थी उसे डिएक्टिवेट कर दिया गया था। जब मनीषा पुलिस हिरासत में थी तभी यह काम किया गया। ऐसे में यह सवाल उठा के जब मनीषा जेल में है तो अकाउंट किसने डिएक्टिवेट किया? बाद में जांच में सामने आया कि मनीषा के तार कई आईएएस और आईपीएस अफसरों से भी जुडे है जो उसे बचाने की कोशिश कर रहे है साथ ही उन्ही की सहायता से यह काम किया गया है। यह बात सामने आने के बाद पुलिस मनीषा के आईएएस व आईपीएस कनेक्शन को तलाशने में जुट गई।
Published on:
21 Aug 2018 06:28 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
