31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patna Metro Update: पटना में इस दिन पहुंचेगी 3 कोच वाली मेट्रो, जानें कब से पटना में दौड़ेगी मेट्रो

Patna Metro Update पटना मेट्रो के कोच की खरीदारी पहले जायका फंड से होना था। लेकिन, फंड मिलने में देरी होने पर राज्य सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 115 करोड़ रुपये चुकता कर 3 डिब्बे वाली एक ट्रेन, मेट्रो लाइन के लिए पटरी, लिफ्ट एवं एस्केलेटर को खरीदा लिया।

2 min read
Google source verification
metro train

Metro Train (Image: AI created)

Patna Metro Update: पटना में मेट्रो की तीन कोच जुलाई में पटना पहुंच जाएगी। नीतीश सरकार ने 15 अगस्त से पटना में मेट्रो के परिचालन का दावा किया है। मेट्रो ट्रेन के इस कोच का निर्माण महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है। पटना पहुंचने के साथ कोच का ट्रायल होगा। शुरू में तीन कोच ही पटना आ रही है। एक कोच में करीब तीन सौ लोग यात्रा कर सकेंगे। इन कोचों का प्राथमिक कॉरिडोर में ट्रायर के बाद 15 अगस्त से परिचालन शुरू हो जायेगा।

तकनीकी टीम इसको असेंबल करेगी

मेट्रो ट्रेन के तीन कोच के पटना आने पर इसको तकनीकी टीम डिपो में ही इसको असेंबल करेगी। इसमें लगभग 15 से 20 दिन का समय लगेगा। मेट्रो के कोच के तैयार होने के बाद 6.107 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर में इसका ट्रायल होगा। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में 15 अगस्त 2025 से परिचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में 5 स्टेशन हैं, जिसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं।

एक कोच में 300 यात्री कर सकेंगे यात्रा

पटना मेट्रो के प्रत्येक कोच की क्षमता 300 यात्रियों की होगी। यानि 3 कोच वाली मेट्रो में हर ट्रिप में लगभग 900 यात्री खड़े होकर या बैठकर कर यात्रा सकेंगे। 3 कोच वाली छोटी मेट्रो ट्रेन से प्रति ट्रिप ऊर्जा की खपत भी कम होगी। इसे विशेष रूप से कम दूरी की यात्रा के लिए विकसित किया गया है।

प्राथमिक कॉरिडोर में 5 स्टेशन

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में 5 स्टेशन हैं, जिसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। शुरुआती दौर में खेमनीचक स्टेशन पर मेट्रो का ठहराव नहीं होगा। यह स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन है, जिसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।

बिहार सरकार ने खरीदा तीन कोच

पटना मेट्रो के कोच की खरीदारी पहले जायका फंड से होना था। लेकिन, फंड मिलने में देरी होने पर राज्य सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 115 करोड़ रुपये चुकता कर 3 डिब्बे वाली एक ट्रेन, मेट्रो लाइन के लिए पटरी, लिफ्ट एवं एस्केलेटर को खरीदा लिया। नगर विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की ओर से निर्मित ट्रेन का पटना के प्राथमिक कॉरिडोर में इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..जहानाबाद से अरवल और नालंदा जाना होगा आसान, बिहार से गुजरने वाला एक और NH होगा फोर लेन