सरकार नवादा में परमाणु बिजली घर बनाने की तैयारी कर रही हैं।
(पटना/ नवादा ): राज्यवासियों के लिए बहुत अच्छी खबर हैं। राज्य में पर्याप्त रूप से बिजली आपूर्ति होगी। बिहार सरकार नवादा में परमाणु बिजली घर बनाने की तैयारी कर रही हैं। यह बिजली घर बनने के बाद राज्य में पर्याप्त बिजली होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
बिहार में अब पर्याप्त बिजली होगी। हर घर बिजली पहुंचेगी और हर नागरिक इसका फायदा उठा पाएगा। राज्य के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नवादा में परमाणु बिजली घर बनाया जाएगा। जयकुमार ने यह भी बताया कि इस योजना में सत्तर हजार करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने बिहार सरकार को इसका प्रस्ताव दिया है। सरकार ने इस प्रस्ताव पर कार्य करने का मन बना लिया हैं। अब निश्चित रकम का निवेश कर इस बिजली घर का निमार्ण किया जाएगा।
जनता को होंगे कई फायदे
उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति के अलावा इस योजना के अन्य कई फायदे हैं। यह एक बड़ा कार्य हैं जिसमें सत्तर हजार करोड़ के निवेश के साथ रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे और सिंचाई की भरपूर व्यवस्था सुनिश्चित हो जाएगी। यहां बिजली घर बनने से हर तरह के नए रोजगार पैदा होंगे। क्षेत्र में बनने वाले इस बिजली घर से राज्यभर में बिजली सप्लाई की जाएगी। उचित तरीके से बिजली की सप्लाई होने पर सिंचाई भी आसानी से हो पाएगी।
670मेगावाट की दो यूनिटें होगी स्थापित
मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि इस परमाणु बिजली घर में 670मेगावाट की दो यूनिटें स्थापित की जाएंगी। प्रति यूनिट 35 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। सिंह ने यह भी कहा कि इस योजना के पूरे होने पर बिहार के पास पर्याप्त बिजली होगी। रोजगार के अवसर बढ़ने और सिंचाई के संसाधनों में बढ़ोत्तरी होने से सूबे का विकास होगा। लोगों को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।