
Metro Train (Image: AI created)
Patna Metro Update पटना में मेट्रो का सफर दिल्ली से महंगा होगा। दिल्ली में न्यूनतम किराया 10 रुपए है जबकि पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपए होगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी। मेट्रो स्टेशन पर वाहन पार्किंग के साथ साथ खाने पीने के लिए दुकान की भी व्यवस्था होगी। सुबह 05 बजे से रात के 11 बजे तक पटना के लोग इसपर सफर कर सकते हैं।
सबसे पहले कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो चलेगी, जिसपर सफर करने वाले यात्रियों को 30 रुपए किराया देना होगा। दरअसल, मेट्रो की ओर से जो किराया तय किया गया है उसके अनुसार पटना में 0 से 3 किमी का न्यूनतम किराया 15 रुपए तय किया गया है। जबकि 3 से 6 किमी का किराया 30 रुपए होगा। कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की दूरी 3 किलो मीटर से ज्यादा है। इस कारण यात्रियों को 30 रूपए देने होंगे।
मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसमें फिनिशिंग के साथ साथ लिफ्ट और एसकेलेटर लगाने का काम चल रहा है। इसमें दोनों से प्रवेश और निकास की सुविधा होगा। ताकि लोग हनुमान नगर और पाटलिपुत्र स्टेडियम दोनों ओर से स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकें। मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए चार चार लिफ्ट और एसकेलेटर भी लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही जो लोग लिफ्ट और एसकेलेटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं उनके लिए सीढ़ी भी बनाये गए हैं। पटना मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि 15 जुलाई तक यह सब काम कर लिया जायेगा।
मलाही पकड़ी रेलवे स्टेशन अंडरग्राउंड के साथ साथ दो मंजिला होगा। 15 अगस्त से चालू होने वाले चार मेट्रो स्टेशन में मलाही पकड़ी स्टेशन ही ऐसा होगा दो अंडरग्राउंड के साथ साथ दो मंजीला होगा। पहले फेज में चार मेट्रो स्टेशन को बनाया गया है। मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल। सभी मेट्रो स्टेशनों पर वाहन पार्किंग की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन पर चाय, नाश्ता समते अन्य उपयोगी दुकानें भी होगी। इसका भी फिनिशिंग का काम चल रहा है।
मेट्रो का पटना में सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक परिचालन होगा। 'मेट्रो का परिचालन से पटना के लोगों को तेज और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही निर्धारित समय पर वे अपने गंतव्य पर पहुंचेंगेष उनको जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही पटना के लोग लग्जरी यात्रा का भी आनंद ले सकेंगे।
पटना में कुल 34.39 किमी में मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। ईस्ट–वेस्ट कॉरिडोर 16.94 किमी का है और नॉर्थ–साउथ कॉरिडोर 14.45 किमी का है। इसको दो फेज में बांटकर काम किया जा रहा है। पहले फेज में 26 मेट्रो स्टेशन पर काम चल रहा है। इसमें 13 स्टेशन एलिवेटेड यानी जमीन के ऊपर और 13 अंडरग्राउंड यानी जमीन के नीचे बनाए जा रहे हैं। फिलहाल महाली पकड़ी मेट्रो से स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का ट्रैक बनकर तैयार है। 15 अगस्त को करीब 6 किलोमीटर कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी।
Updated on:
04 Jul 2025 10:08 am
Published on:
04 Jul 2025 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
